दिल्ली के नए कप्तान ने भरी हुंकार, कहा- माही भाई से जो पैंतरा सीखा है, उनके खिलाफ ही करूंगा इस्तेमाल

Game

(www.arya-tv.com)IPL के 14वें सीजन में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे हैं। उनका पहला मैच 10 अप्रैल को महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से है। पंत ने कहा कि वे पहले मैच को लेकर तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैंने इतने सालों में जो कुछ भी माही भाई से सीखा है, वही उनके खिलाफ मैच में इस्तेमाल करूंगा।

IPL का आगाज 9 अप्रैल से होगा। पहले मैच में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होगी।

‘पहली बार कप्तानी करने को लेकर उत्साहित’
पंत ने कहा कि वे IPL में पहली बार कप्तानी करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा- हमारा पहला मैच माही भाई की टीम से है। यह मैच मेरे लिए खास होगा और मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। मैंने पहले भी उनसे काफी कुछ सीखा है। मेरा IPL खेलने का अब तक जो भी एक्सपीरियंस है, उसका इस्तेमाल CSK के खिलाफ करने की कोशिश करूंगा।

‘कोशिश होगी अपनी कप्तानी में IPL ट्रॉफी जीत सकूं’
वे बोले- कैप्टेंसी को अपने लिए अवसर के तौर पर देख रहा हूं। हमने अभी तक एक बार भी IPL खिताब नहीं जीता है। मेरी कोशिश होगी कि अपनी कप्तानी में टीम को खिताब दिला सकूं। पिछले कुछ सीजन से हमारी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हमारे खिलाड़ी अपना 100% दे रहे हैं। ऐसे में बतौर कप्तान आपको और क्या चाहिए।’

‘पोंटिंग के अनुभव का टीम को होगा फायदा’
पंत ने कहा कि रिकी पोंटिंग के कोच होने से टीम को फायदा मिला है। पोंटिंग के पास क्रिकेट और कप्तानी का काफी अनुभव है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। मुझे उम्मीद है कि उनके दिशा-निर्देश और टीम के अन्य साथियों के सहयोग से हम इस बार खिताब जीतने में सफल होंगे।

वे बोले- कैप्टेंसी को अपने लिए अवसर के तौर पर देख रहा हूं। हमने अभी तक एक बार भी IPL खिताब नहीं जीता है। मेरी कोशिश होगी कि अपनी कप्तानी में टीम को खिताब दिला सकूं। पिछले कुछ सीजन से हमारी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हमारे खिलाड़ी अपना 100% दे रहे हैं। ऐसे में बतौर कप्तान आपको और क्या चाहिए।’

‘पोंटिंग के अनुभव का टीम को होगा फायदा’
पंत ने कहा कि रिकी पोंटिंग के कोच होने से टीम को फायदा मिला है। पोंटिंग के पास क्रिकेट और कप्तानी का काफी अनुभव है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। मुझे उम्मीद है कि उनके दिशा-निर्देश और टीम के अन्य साथियों के सहयोग से हम इस बार खिताब जीतने में सफल होंगे।