एनपीटीसी के लिए सुनहरा अवसर नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन ने निकाली वैकेंसी

## Education

(www.arya-tv.com) एनटीपीसी में जॉब पाने का शानदार मौका है। नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन ( National Thermal Power Corporation Ltd.NTPC), यानी कि एनटीपीसी में विभिन्न पदों वैकेंसी निकाली हैं। इसके तहत NTPC ने एग्जीक्यूटिव (Executive) और स्पेशलिस्ट पदों (Specialist posts) की पोस्ट पर पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

ऐसे में इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक साइट ntpccareers.net के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2021 तक है। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 35 पदों पर नियुक्तियां होंगी।

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख- 1 अप्रैल, 2021

आवेदन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 15 अप्रैल 2021

एनटीपीसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एग्जीक्यूटिव सेफ्टी के 25, एग्जीक्यूटिव आईटी डाटा सेंटर, डाटा रिकवरी के 8 और सीनियर एग्जीक्यूटिव सोलर के 1 और स्पेशलिस्ट सोलर के 1 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा उम्मीदवार एक बात का ध्यान रखें कि आवेदन पत्र भरते वक्त ध्यान रखें कि कहीं कोई गड़बड़ी न हो, ऐसा होने पर एनटीपीसी के द्धारा पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए युवा इस बात का ध्यान रखें।

NTPC Recruitment 2021: एजुकेशन क्वालिफिकेशन

एनटीपीसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित विस्तृत एजुकेशन क्वालिफिकेशन चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

ये होगी फीस

एनटीपीसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं यह शुल्क रिफंड नहीं किया जाएगा। इसके अलावा एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान नहीं है। उम्मीदवार फीस का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन फीस के माध्यम से कर सकते हैं। इसके अलावा नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।