आंध्र प्रदेश के सीएम ने टॉलीवुड के लिए राहत पैकेज का किया ऐलान, कई फिल्मी सितारों ने की तारीफ

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने भयावह रूप ले लिया है। दिन प्रतिदिन इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है और यह आम नागरिक से लेकर सिलेब्रिटीज को भी अपनी चपेट में ले रहा है। हाल ही में कई सितारे इससे संक्रमित पाए गए हैं। इसकी मार बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टॉलीवुड पर भी पड़ी है। इससे उभरने के लिए अब आंध्र प्रदेश सरकार ने फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ी राहत दी है। 

कोरोना महामारी में अन्य काम-धंधों की तरह फिल्म इंडस्ट्री को भी कई तरह की आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने टॉलीवुड के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया है। उनके इस फैसले की चारों ओर सराहना हो रही है और कई फिल्मी सितारों ने भी उनकी तारीफ की है। 

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी, प्रोड्यूसर दिल राजू और अन्य कई सितारों ने सीएम का आभार व्यक्त किया है। चिरंजीवी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘कोविड के समय में फिल्म इंडस्ट्री के लिए राहत पैकेज का एलान करने के लिए माननीय सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी को मेरा हार्दिक धन्यवाद। आपके इस सराहनीय कदम से इंडस्ट्री पर निर्भर हजारों परिवारों को मदद मिलेगी।’

बता दें कि आंध्रप्रदेश सरकार ने 2020 के तीन महीने के बिजली के बिल के निर्धारित शुल्क को माफ करने का ऐलान किया है। वहीं पिछले साल जुलाई से दिसंबर तक की अवधि के लिए छह महीने के लिए भुगतान को स्थगित कर दिया है। इसके अलावा सरकार ने थिएटर एग्जीबिटर्स की ओर से लिए गए लोन पर ब्याज में आर्थिक मदद देने की भी घोषणा की है। सात महीने तक सिनेमाघर बंद रहने के कारण आर्थिक तौर पर जो भी नुकसान हुआ, मालिक उसकी भरपाई नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में यह राहत पैकेज काफी मददगार साबित होगा।