रिटर्न भरना होगा आसान, आयकर विभाग करेगा आप​की मदद

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज(www.arya-tv.com) अगर आपको लगता है कि आयकर रिटर्न भरना मुश्किल का काम है तो इसकी चिंता अब छोड़ दीजिए। क्योंकि रिटर्न भरने में आपकी मदद आयकर विभाग खुद करेगा। जो पैन नंबर व आधार कार्ड आपने बैैंक खाते में लगाए हैैं, उसके माध्यम से आयकर विभाग आपकी जमा-निकासी पर नजर रखे है।

आपकी सुविधा के लिए वह आपको वार्षिक वित्तीय विवरणी (ऐनुअल फाइनेंसियल स्टेटमेंट) मुफ्त उपलब्ध कराएगा। इससे समस्त लेनदेन की जानकारी पार्टी वार आपको मिल जाएगी। इसे एक जून से लागू कर दिया जाएगा।

वार्षिक वित्तीय विवरणी का नाम 26 (एएफएफ) रखा गया है। इसके लिए आयकर अधिनियम में धारा 285 (बी-बी) जोड़ी गई है। दरअसल जितने भी बैैंक हैैं, सभी से आयकर विभाग ऑनलाइन पैन या आधार नंबर पर नकद जमा या निकासी का विवरण स्वचालित आधार से प्राप्त कर रहा है।

विदेश यात्रा के लिए टूर पैकेज लेने पर भी पैन अनिवार्य है। ऐसे में आयकर विभाग की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली इस विवरणी के माध्यम से करदाताओं को यह पता चल जाएगा कि उनके द्वारा विभिन्न बैंकों से कितने रुपये निकाले गए और कितना जमा किया गया।

करदाता और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा विदेश में किए गए सैर-सपाटे यानी विदेश भ्रमण पर खर्च का ब्योरा भी इस विवरणी में दर्ज होगा।

विवरणी में शेयर बाजार अथवा पूंजी बाजार में खरीदे एवं बेचे गए सभी शेयर की भी जानकारी होगी। साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं में किए गए निवेश की भी जानकारी करदाताओं को दी जाएगी।

अचल संपत्ति में किसी भी प्रकार की खरीद अथवा बिक्री की सूचना भी प्रपत्र के जरिए मिलेगी। अभी तक आयकर विभाग द्वारा करदाताओं को वार्षिक विवरण ए (एस) दिया जाता था, जिसमें टीडीएस, टीसीएस और करदाता द्वारा जमा किए गए अग्रिम कर एवं अन्य करों की जानकारी होती थी। नई व्यवस्था में यह सूचनाएं भी मिलती रहेंगी।