CAA पर बढ़ गई LIU की गतिविधियां, हर इलाकों पर नजर

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) सीएए के खिलाफ दिल्ली व अलीगढ़ में हुए उपद्रव के बाद फीरोजाबाद में फिर पुलिस को अलर्ट किया गया है। शहर में एसएसपी सचिंद्र पटेल की अगुवाई में पुलिस-पीएसी ने पैदल मार्च किया।

इस दौरान सभी लोगों से किसी तरह की अफवाह पर गौर न करने व भाईचारे की भावना से रहने की अपील की जा रही है। संवेदनशील इलाकों में एलआइयू की गतिविधियां बढ़ती जा रहीं है।

सीएए के खिलाफ फीरोजाबाद में भी 20 दिसंबर को शहर के कई इलाकों में भारी उपद्रव हुआ था। उपद्रवियों ने पुलिस फोर्स पर पथराव और बोतलें फेंकने के साथ ही खुलकर फायरिंग भी की थी।

उपद्रवियों ने नालबंद पुलिस चौकी समेत लाखों रुपये सरकारी और प्राइवेट संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया था। इस दौरान गोली लगने से सात लोगों की मौत हो गई थी। कई दिन बाद मामला पूरी तरह शांत हो सका था। अब दिल्ली व अलीगढ़ में हुए उपद्रव को देखते हुए पुलिस प्रशासन फिर अलर्ट हो गया है।

दोपहर में रसूलपुर से लेकर सेंट्रल चौराहे तक पैदल मार्च किया गया। इसकी अगुवाई एसएसपी कर रहे थे। इसमें एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार के साथ ही शहर के सभी थानों की फोर्स शामिल हुई। इसके अलावा अल्पसंख्यक बाहुल्य व मिश्रित आबादी वाले सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस व एलआइयू की गतिविधियां बढ़ा दी गई हैं।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस मॉनिटङ्क्षरग सेल सोशल मीडिया पर किए जाने वाले हर पोस्ट पर निगाह रख रही है। यदि कोई अफवाह या आपत्तिजनक पोस्ट कर माहौल बिगाडऩे की कोशिश करता मिलेगा तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। इसलिए सोशल मीडिया का प्रयोग समझदारी से किया जाए।