गोरखपुर में जमीन देने का झांसा देकर 50 लाख हड़पे:पैसे मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में जालसाज ने एक व्यक्ति से 50 लाख रूपए हड़प लिए। वहीं, पैसा वापस मांगने पर अब जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जालसाज के खिलाफ धोखा देने, उकसाने और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

पीड़ित को पकड़ा दिया फर्जी दस्तावेज
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शाहपुर के घोषीपुरवा का रहने वाला मोइनुद्दीन उर्फ मंटु, राजघाट इलाके के तुर्कमानपुर मोहल्ले के रहने वाले इकरार अहमद से जमीन देने के नाम पर 50 लाख रूपए ले लिए। जब इकरार ने जमीन मांगी तो जालसाज ने उसे फर्जी दस्तावेज पकड़ा दिया। और कहा कि जमीन के खारिज दाखिल की प्रक्रिया चल रही है।

इकरार ने जांच कराई तो दस्तावेज फर्जी निकले। इसके बाद उसने जमीन न खरीदने की बात करते हुए अपने पैसे वापस मांगने शुरू कर दिए। जालसाज ने किसी तरह से 18 लाख रूपए वापस तो कर दिए लेकिन बाकी रूपयों के लिए उसने चेक पकड़ा दिया। इकरार इसे लेकर बैंक गए तो चेक बाउंस हो गया। परेशान होकर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की।

रुपए वापस मांगने पर दी धमकी
लेकिन, आरोप है कि पीड़ित द्वारा रूपए बाकी रूपए मांगे जाने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके परेशान होकर इकरार ने इसकी शिकायत राजघाट पुलिस से की। राजघाट पुलिस ने धोखा देने, उकसाने व धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।