सीएस प्रोफेशनल परीक्षाओं के नतीजे सुबह 11 बजे और एग्जीक्यूटिव रिजल्ट 2 बजे से होंगे घोषित

Education

(www.arya-tv.com) भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) द्वारा कंपनी सेक्रेट्री प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव कोर्स की आयोजित परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज, 25 फरवरी 2021 को की जानी है। परीक्षाओं में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स अपना आईसीएसआई सीएस रिजल्ट 2021 जारी होने के बाद संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, icsi.edu पर जारी किये जाने वाले लिंक के माध्यम से चेक कर पाएंगे। आईसीएसआई द्वारा जारी सीएस रिजल्ट 2021 नोटिस के अनुसार सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट 2021 सुबह 11 बजे से और सीएस एग्जीक्यूटिव रिजल्ट 2021 को दोपहर 2 बजे से चेक कर पाएंगे।

डिजिटल स्कोर कार्ड होगा जारी

आईसीएसआई नोटिस के अनुसार सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट और सीएस एग्जीक्यूटिव रिजल्ट के साथ स्टूडेंट्स को ई-मार्कशीट या स्कोर कार्ड जारी किया जाएगा। स्कोर कार्ड को स्टूडेंट्स संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट से परिणामों की घोषणा के तुरंत बाद डाउनलोड कर पाएंगे। हालांकि, छात्रों को ध्यान देना चाहिए संस्थान द्वारा उन्हें स्कोर कार्ड की हार्ड कॉपी बाद में जारी की जाएगी। इसलिए छात्रों को चाहिए कि वे अपनी ई-मार्कशीट का प्रिंट लेने के साथ ही साथ सॉफ्टी कॉपी भी भी डाउनलोड करके सेव कर लें।
सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट 2021 और सीएस एग्जीक्यूटिव रिजल्ट 2021 चेक करने और ई-मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को संस्थान की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद रिजल्ट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपना रोल नंबर उम्मीदवारों को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद वे अपना स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे।
हार्ड कॉपी होगी जारी