(www.arya-tv.com)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर विभाग की स्वागत एवं परिचय बैठक अभाविप प्रांत कार्यालय कैसरबाग लखनऊ पर संपन्न हुई। महानगर अध्यक्ष डा. भुवनेश्वरी भारद्वाज ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत का 21 से 24 जून 2024 तक चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग बाराबंकी के सिटी लॉ कॉलेज में संपन्न हुआ । अभ्यास वर्ग में अवध प्रांत के 26 संगठनात्मक जिलों के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया ।अभ्यास वर्ग में अभाविप की सैद्धांतिक भूमिका ,कार्यपद्धति,परिसर कार्य, सदस्यता एवं कार्यकर्ता विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विभिन्न सत्रों में कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।अभ्यास वर्ग में अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो०राजशरण शाही,राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान,राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला,क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही,प्रांत उपाध्यक्ष प्रो० मंजुला उपाध्याय, प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी एवं निवर्तमान प्रांत संगठन मंत्री अवध प्रांत अंशुल श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अभ्यास वर्ग के अंतिम दिन विभिन्न दायित्वों की घोषणा प्रांत अध्यक्ष प्रो०नीतू सिंह द्वारा की गई,जिसमे लखनऊ विभाग में सत्र 2024-25 हेतु दायित्वों की घोषणा की गई।
- विभाग संगठन मंत्री लखनऊ महानगर
अनुज श्रीवास्तव - लखनऊ पूरब
जिला प्रमुख- विजय लोधी
जिला संयोजक- आशुतोष राय - लखनऊ पश्चिम
जिला प्रमुख- डॉ. प्रवीण मिश्रा
जिला संयोजक- अनुराग मिश्रा - लखनऊ उत्तर
जिला प्रमुख-प्रो.अरुणिमा वर्मा
जिला संयोजक- अमन सिंह
जिला विस्तारक- भूपेंद्र सिंह - लखनऊ दक्षिण
जिला प्रमुख-डॉ.अमित गुप्ता
जिला संयोजक-अविजित झा
बैठक में प्रांत उपाध्यक्ष प्रो. मंजुला उपाध्याय, तुषार कनौजिया,आदर्श यादव, शुभम श्रीवास्तव, विकास तिवारी सहित सभी नवीन दायित्वधारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।