नवयुग कन्या महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Lucknow

भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसकी नींव उसका संविधान तंत्र है । गणतंत्र दिवस हमें हमारे अधिकारों तथा कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है । हम ऐसे देश के नागरिक हैं जहां प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार प्राप्त हैं । देश के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि हमें इस अधिकार का सम्मान करते हुए अपने देश के विकास में हमेशा योगदान देना चाहिए ।गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व पर महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया एनसीसी कैडेट्स द्वारा झंडे को सलामी दी गई,फिर सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने मिलकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे खुशी मल्होत्रा (एकल गायन),मुस्कान सिंह(एकल नृत्य),अंजलि जायसवाल (स्पीच), सिमरन(एकल गायन), साक्षी सोनकर( एकल नृत्य),अमीषा द्विवेदी, (स्पीच), प्राची तिवारी(कविता) एवं मधु यादव ने एकल गीत प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम का संचालन एनएसएस की छात्राओं मुस्कान मिश्रा एवं स्वर्णिम सैनी द्वारा किया गया । गणतंत्र दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा प्राप्त हुए संदेश को डॉ. विनीता सिंह द्वारा सभी के सामने प्रस्तुत किया गया ।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. मंजुला उपाध्याय ने अपने उद्‌बोधन में बताया कि सशक्त राष्ट्र के निर्माण में प्रत्येक नागरिक का योगदान होता है । 26 जनवरी का दिन भारतीय लोकतंत्र की ताकत को दर्शाता है । हम सभी को एकजुट होकर अपने-अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वाह करते हुए देश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए ।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के समस्त कर्मचारीगण, राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाएं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ऐश्वर्या सिंह,डॉ. श्वेता उपाध्याय,डॉ. मनीषा बड़ौनियाँ एवं डॉ. चंदन मौर्य, एनसीसी कैडेट्स और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ ।