(www.arya-tv.com) सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CTET परीक्षा 20 अगस्त को देश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।सीटीईटी 2023 परीक्षा में शामिल होने से पहले एग्जाम सेंटर के लिए जारी जरूरी गाइडलाइंस को जरूर ध्यान में रखें। एग्जाम सेंटर पर एक गलती आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है। CTET एग्जाम सेंटर के लिए जरूरी ड्रेसकोर्ड नीचे देख सकते हैं।
CTET 2023 परीक्षा के लिए ड्रेसकोड
एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों को पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/ जैसी कोई भी स्टेशनरी वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं है।मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, कोई भी संचार उपकरण, हेडफोन, ईयरफोन आदि बैन हैं। इसमें कैमरा, कलाई घड़ी (एनालॉग, डिजिटल या स्मार्ट वॉच), पेजर और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर नहीं जा सकते।
जहां तक ड्रेस कोड की बात है तो सीबीएसई ने कोई विशेष ड्रेस कोड नहीं बनाया है। हालांकि, सभी को हल्के रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। धार्मिक टोपी और आभूषण की अनुमति नहीं है। सेंटर पर उम्मीदवारों की तलाशी और जांच की जाएगी।
एग्जाम हॉल के अंदर वॉलेट, चश्मा, हैंडबैग, हेल्थ बैंड आदि की अनुमति नहीं है। लड़कियों के लिए जूलरी को बैन किया गया है।
90 मिनट पहले पहुंचें
सभी उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले केंद्र पर रिपोर्ट करना आवश्यक है। सभी को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर छपे समय से काफी पहले पहुंचें। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख लें।