गोरखपुर (www.arya-tv.com) हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के खाद कारखाना में भर्ती के लिए 10 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। देश के तीन खाद कारखानों में भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।
जून में खाद कारखाना शुरू करने के पहले एचयूआरएल प्रबंधन अफसरों और कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में जुट गया है। खाद कारखाना में स्थायी पदों पर नियुक्ति के साथ ही संविदा और आउटसोर्सिंग के पदों पर भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होनी है।
इन पदों के लिए हो रही भर्ती
वाइस प्रेसीडेंट – 6
चीफ मैनेजर – 18
मैनेजर – 29
असिस्टेंट मैनेजर – 42
मार्केटिंग आफिसर – 31
इंजीनियर – 23
आफिसर – 10
इन विभागों में हो रही भर्ती
मार्केटिंग, फाइनेंस, इंफार्मेशन टेक्नोलाजी, सेफ्टी, सेफ्टी एंड एन्वायरमेंट, आफसाइट्स एंड यूटिलिटीज, मैकेनिकल, प्रोसेस इंजीनियर, अमोनिया, इंजीनियङ्क्षरग सर्विसेज, एन्वायरमेंट एंड क्वालिटी कंट्रोल, कंपनी सेक्रेटरी, ह्यूमन रिसोर्स, सिविल, यूरिया प्रोडक्ट हैंडलिंग, कांट्रैक्ट्स एंड मैटेरियल्स, स्टोर, पर्चेज, क्वालिटी एश्योरेंस एंड इंसपेक्शन मैकेनिकल
सालाना यह मिलेगी तनख्वाह
वाइस पे्रसीडेंट – 40 लाख
चीफ मैनेजर – 27 लाख
मैनेजर – 19 लाख
असिस्टेंट मैनेजर – 12.5 लाख
आफिसर/इंजीनियर – 8.5 लाख
नोट – सालाना पांच फीसद वेतन वृद्धि भी
आज है आखिरी तिथि
आनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 10 मार्च है। आवेदक एचयूआरएल की वेबसाइट www.hurl.net.in पर जानकारी ले सकते हैं।
यहां मिलेगी तैनाती
जिला प्रदेश
गोरखपुर उत्तर प्रदेश
सिंदरी झारखंड
बरौनी बिहार
वर्चुअल होगा इंटरव्यू
कटआफ सूची में शामिल आवेदकों का वर्चुअल इंटरव्यू होगा। यदि आवेदक को इंटरव्यू के लिए तय कार्यालय में बुलाया जाएगा तो एचयूआरएल प्रबंधन इसके लिए आने-जाने का खर्च भी देगा। चयनित आवेदकों को तीनों खाद कारखाना में से एक, दिल्ली या देश के किसी अन्य स्थान पर भी तैनात किया जा सकता है।