(www.arya-tv.com) ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS), पटना ने सीनियर नर्सिंग ऑफिसर और ट्यूटर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन के योग्य और इच्छुक हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
क्योंकि आवेदन के लिए लिंक 1 अक्टूबर को एक्टिव किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म किसी भी अभ्यर्थी का एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
भर्ती डिटेल्स
सीनियर नर्सिंग ऑफिसर : 127 पद
ट्यूटर : 20 पद
शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंडियन नर्सिंग काउंसलिंग से बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के लिए आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है। जबकि ट्यूटर पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष रखी गई है। फीस आवेदन शुल्क 1500 रुपये जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए है। जबकि एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 1200 रुपये फीस रखी गई है। वहीं, एक्स सर्विसमैन व दिव्यांग अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
सैलरी
चयनित अभ्यर्थियों को 47600 रुपये से लेकर 151100 रुपये सैलरी का भुगतान करना होगा।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– अब एम्स पटना का फॉर्म भरें और सबमिट करें।
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।