सूरजेवाला का पायलट को आखिरी अल्टीमेटम, दिया है ये मौका

# ## National

कांगेस नेता रणदीप सूरजेवाला ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट को आखिरी अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होंने कहा कि फोन करके पायलट आएं और अपनी बात कहें। सूरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार को राजस्थान में पूर्णं बहुमत है। हमारी सरकार 5 साल तक चलेगी। ईडी सीबीआई कितनी भी रेड क्यों न करे हमारी सरकार नहीं गिरेगी, क्योंकि राजस्थान के लोगों ने हमें चुना है।

बीजेपी को खरीद फरोख्त का मौका देना ठीक नहीं
सूरजेवाला ने सचिन पायलट को लेकर कहा कि अगर कोई वापस आएगा तो हम उसका स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि जितने लोग अभी साथ नहीं आए हैं वो आ सकते हैं। वैचारिक मतभेद पैदा होने से अपनी ही सरकार को कमजोर करना और बीजेपी को खरीद फरोख्त का मौका देना ठीक नहीं है।

चुनी हुई सरकार को कमजोर करना ठीक नहीं
व्यक्तिगत प्रतिष्पर्धा के चलते कांग्रेस पार्टी और चुनी हुई सरकार को कमजोर करना ठीक नहीं है। इसलिए कांग्रेस दल की बैठक मेें शामिल हों और पार्टी के फोरम पर अपना पक्ष रखें। निश्चित तौर पर आपकी पूरी बात सुनी जाएगी।

सचिन से कई बार हुई बातचीत
सत्ता के बल पर भी मोदी सरकार राजस्थान की चुनी हुई सरकार को कमजोर नहीं कर सकती। हम इस कृत की निंदा करते हैं। व्यक्तिगत हित से बड़ा है राजस्थान। उन्होंने कहा कि सचिन से कई बार बातचीत हुई है।