सचिन पायलट ने किया विद्रोह, पार्टी दफ्तर से हटाई गईं तस्वीरें

# ## National

राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने विद्रोह कर दिया है। पायलट ने दावा किया है कि उनके साथ 30 विधायक हैं। सचिन पायलट और उनके समर्थक कांग्रेस की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं।

इस घटना के बाद कांग्रेस पार्टी उन पर एक्शन ले लिया है। कांग्रेस दफ्तर से पायलट की तस्वीर हटा दी गई है। इतना ही नहीं उनके सभी पोस्टर बैनर भी हटा दिए गए हैं।

कांग्रेस की अहम बैठक, पायलट गुट के 30 विधायकों का विद्रोह

राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट में सियासी तलवारें खिंच गईं। इसके बाद दिल्ली में मौजूद केंद्रीय नेतृत्व को एक्शन में आना पड़ा। दिल्ली से तीन नेता जयपुर पहुंचे, जिन्होंने अशोक गहलोत और अन्य विधायकों के साथ बैठक की।

इससे पहले रविवार को सचिन पायलट ने हालही में कांग्रेस से बीजेपी में जा चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की थी। इसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि पायलट भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।