काशी में फूलों से बना राम मंदिर,पुष्प प्रदर्शनी में बना आकर्षण का केन्द्र…देखें फर्स्ट लुक

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)सर्व शिक्षा की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय इन दिनों राम मय हो गया है. महामना की जयंती पर सजे पुष्प प्रदर्शनी में इस बार अयोध्या के राम मंदिर की झलक भी दिखाई दे रही है. रंग बिरंगे फूल और खूबसूरत पत्तियों से बेहद खूबसूरत तरीके से राम मंदिर की आकृति को उकेरा गया है, जो इस पुष्प प्रदर्शनी में खासा आकर्षक का केंद्र है.

ओरेंज गेंदा,गुलाब,रजनीगंधा, जरबेरा,ग्लेसियोलस सहित खूबसूरत पत्तियों से इसे उकेरा गया है. फूलों से बने इस राम मंदिर के शिखर पर जय श्री राम के नाम का झंडा भी लगा है. प्रोफेसर आंनद कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय इस पुष्प प्रदर्शनी की शुरुआत आज (25 दिसम्बर) से हो गई है. 27 दिसम्बर तक लोग यहां फूलों से बने राम मन्दिर के झांकी के अलावा दूसरी झांकिया भी देख सकेंगे.

10000 फूलों का संग्रह
इस पुष्प प्रदर्शनी में 10000 से ज्यादा फूलों की वैरायटी को लोग एक जगह पर देख पा रहे है. इसमें गुलाब की विभिन्न प्रजातियों के अलावा गोदावरी के फूलों के कई प्रजातियां भी शामिल है. इसके अलावा रजनीगंधा, गेंदा,जरबेरा, ग्लेसियोलस,बर्ड ऑफ पैराडाइज,एनिमोन की अलग अलग वैरायटी देखने को मिलेगी. इतना ही नहीं इन फूलों के अलावा रंगीन पत्तियां और शोभाकारी पत्तियों का संग्रह भी यहां है. गमलों के अलावा कटे फूलों की प्रदर्शनी भी सजाई गई है.

खूबसूरत मंडप भी आकर्षण का केंद्र
इन तमाम झांकियों के साथ ही अलग अलग तरह के मंडप भी सजाए गए है, जो इस पुष्प प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र है. फूलों के अलावा अलग अलग तरह के सब्जियों और फलों की वैरायटी भी यहां देखने को मिल रही है.