Ram mandir uptade: राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब

# ## National

(www.arya-tv.com) अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन रामलला के दर्शन के लिए रामपथ पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. इन सबके बीच अयोध्या प्रशासन और पुलिस व्यवस्था की कोशिश .यह है कि मंगलवार की तस्वीर फिर न दोहराई जाए.

आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने कहा, “भीड़ लगातार मौजूद है लेकिन उसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं… हम बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों से अपील करते हैं कि वे दो सप्ताह बाद अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाएं..

पुुलिस ने की अपील
मंदिर के आसपास पुलिस अधिकारियों के अनाउंसमेंट्स भी चलाए जा रहे हैं ताकि लोगों को सचेत किया जा सके.पुलिस अधिकारी ने कहा कि आराम से आएं. जो लोग आसक्त हैं, दिव्यांग हैं, बीमार हैं या व्रती हैं, वो एक हफ्ते बाद आए हैं.

फोर्स तैनात करने के सवाल पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि कल जितनी ही फोर्स आज भी है. हम परिस्थिति के अनुसार प्लान करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर के भीतर कोई समान लेकर नहीं जा सकते हैं. 26 जनवरी तक गाड़ियों का डायवर्जन है. 26 जनवरी के बाद मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा.

RAF के 1000 जवान तैनात
उत्तर प्रदेश के विशेष एडीजीएलओ प्रशांत कुमार ने कहा “लोग यहां भारी संख्या में एकत्र हुए हैं. प्रमुख गृह सचिव और मुझे यहां भेजा गया है. हमने भीड़ प्रबंधन के लिए कतार प्रणाली में सुधार किया है. हमने लोगों के लिए चैनल बनाए हैं.”

उधर, आरएएफ के डिप्टी कमांडेंट अरुण कुमार तिवारी ने कहा हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भक्तों को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े. मंदिर के अंदर और बाहर लगभग 1000 जवानों को तैनात किया गया है. यह तैनाती अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी.