पाकिस्तान में गिरी मिसाइल पर रक्षामंत्री ने दिया राज्यसभा में बयान, कहा- उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं

National

(www.arya-tv.com) भारत ने हाल ही में गलती से एक मिसाइल दागी थी जो पाकिस्तान में उतरी। भारत इस दुर्घटना पर गहरा खेद जताते हुए कहा था कि घटना उसके नियमित रखरखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण हुई थी। पाकिस्तान की सेना ने दावा किया था कि ये मिसाइल भारत की तरफ से छोड़ी गई थी।

वहीं आज राज्यसभा में बयान के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, यह घटना खेदजनक है लेकिन राहत की बात है कि इस दुर्घटना में किसी का कुछ नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है एक औपचारिक उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि घटना का सटीक कारण जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल एसओपी की समीक्षा भी की जा रही है। अगर किसी भी तरह की खामी पाई जाती है तो उसको तुरंत दूर किया जाएगा। हमारा मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित और भरोसेमंद है।

बता दें कि अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारत की तरफ से मिसाइल दागा जाना महज एक दुर्घटना थी। इस बात के कोई संकेत नहीं है कि ये दुर्घटना के सिवा कुछ और थी क्योंकि आपने हमारे भारतीय भागीदारों से भी सुना है कि यह दुर्घटना के अलावा कुछ और नहीं थी। प्राइस ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय रक्षा मंत्रालय ने 9 मार्च को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया था कि क्या हुआ था। हम इससे आगे इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं।