- महापौर ने तत्काल सफाई के आदेश दिये
(www.arya-tv.com)टिकैतराय तालाब स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानचार्य द्वारा महापौर संयुक्ता भाटिया को सीवर उफनाकर स्कूल के सामने भरने की शिकायत फोन पर की गई जिसके संज्ञान लेते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने जलकल अभियंता राम कैलास को उक्त स्थल पर तत्काल सफाई के लिए प्रेषित किया पंरन्तु अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि एसएस काम्प्लेक्स ने सभी दुकानदारों का सीवर नाली में छोड़ दिया है, जिससे समस्त सीवर का मालवा नालियों में बह रहा है और दुर्गंध फैल रही है, उक्त पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने मौके पर जाकर स्थल का स्वयं निरीक्षण किया और जोनल अधिकारी -2 और अधिशासी अभियंता जोन 2, अधिशासी अभियंता (जलकल) जोन 2 को से स्थल पर बुलाकर सीवर सफाई कराई और एसएस कॉम्प्लेक्स को नोटिस जारी करने और अर्थदण्ड लगाने के लिए निर्देशित किया साथ ही समस्त उपस्थित अधिकारियों को समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए भी कहा।