राज्यसभा चुनाव में सपा या बीजेपी किसके प्रत्याशी को करेंगे वोट? राजा भैया ने खुद बताया, बदले समीकरण

# ## UP

(www.Arya Tv .Com) उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए समीकरण पल-पल बदल रहे हैं.  अब जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने बड़ा फैसला किया है. लोकभवन में वोटिंग से एक दिन पहले हो रही ट्रेनिंग में पहुंचे राजा भैया ने कहा कि  उनके दोनों विधायक भाजपा के  प्रत्याशी को वोट करेंगे. सभी आठों प्रत्याशियों की जीत तय है. इसके अलावा राजा भैया, सोमवार शाम भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए के डिनर में शामिल होंगे.

राजा भैया के इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी बड़ा दावा किया. केशव मौर्य ने कहा है कि हमारी तैयारी पूरी है. हर हाल में आठ के आठ प्रत्याशी राज्यसभा में जाये जाएँगे. भाजपा सबका साथ, सबका विकास में भरोसा करती है. हालांकि राजा भैया के इस फैसले से समाजवादी पार्टी के लिए समीकरण बदल गए हैं.

403 सदस्यीय विधानसभा में फिलहाल समाजवादी पार्टी के 108, भारतीय जनता पार्टी के 252, निषाद पार्टी के 6, सुभासपा के 6, अपना दल एस के 13, राजा भैया की पार्टी के 2 , बसपा के 1 विधायक हैं.