राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह को संबोधित किया

Lucknow

कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि इस सभागार में कार्यकर्ताओं का इतना बड़ा संगम देखकर मैं भावुक हूं मैं जानता हूं कि चुनाव के दौरान भरपूर गर्मी में भी कार्यकर्ता ने दरवाजे दरवाजे जाकर के भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाने के लिए कार्य किया परिवार की बहुत सारी आवश्यकताओं को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी को विजय प्राप्त होनी चाहिए यह उनकी प्राथमिकता रही है और पूरे चुनाव के दौरान उन्होंने बहुत ही प्रभावी भूमिका का निर्वहन किया जितनी भी इसकी प्रशंसा की जाए वह कम है ।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि देश की आजादी के बाद यह दूसरा मौका है जब तीसरी बार सरकार बनाने का अवसर किसी दल और नेता को मिला । राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और यहां कार्यकर्ताओं का सृजन होता है वहां एक नीति तय हो जाती है कि हम सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं समाज परिवर्तन और देश व समाज की दिशा परिवर्तन के लिए आए हैं। प्रदेश महामंत्री संजय राय ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जिस प्रकार से झूठ बोलकर के मत हासिल किया है उसको हमारा संगठन और कार्यकर्ता पूरी तरह से समझ चुका है और इस षड्यंत्र से आगामी चुनाव में बखूबी निपटने के लिए तैयार है और आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि सिटी मोंटेसरी स्कूल गोमती नगर विस्तार शाखा में आयोजित कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में मुख्य रूप से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा, बृजलाल, प्रदेश महामंत्री संजय राय, एमएलसी मुकेश शर्मा,महापौर महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी,सुषमा खर्कवाल , विधायक डॉक्टर नीरज बोरा, ओपी श्रीवास्तव ,योगेश शुक्ला, एमएलसी अवनीश सिंह, पवन सिंह चौहान लाल जी निर्मल, रामचंद्र प्रधान सहित महानगर पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष पार्षद गण, शक्ति केंद्र संयोजक, वार्ड अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।