नगर निगम जोन 8 में भंडारे का आयोजन किया गया

Lucknow
  • नगर निगम जोन 8 में भंडारे का आयोजन किया

(www.arya-tv.com)नगर निगम जोन 8 बिजनौर क्रासिंग के पास जोन कार्यालय में एक विशाल भण्डारे का आयोजन नगर निगम के कर्मचारी व अधिकारी ने मिलकर किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ सुन्दर काण्ड के पाठ को पढ़कर किया गया। जिसमें अजीत राय जोनल अधिकारी, ओ. पी. सोनी कर अधिक्षक, हरि शंकर पाण्डेय राजस्व निरीक्षक / कर्मचारी प्रतिनिधि व डी. एस. दूबे राजस्व निरीक्षक,चन्द्र मोहन प्रथम श्रेणी लिपिक,संदीप कुमार शर्मा लिपिक आदि ने मिलकर पूजा में शिरकत करते हुए विशाल भण्डारे के आयोजन की शुरुआत किया । जिसमें महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, डॉ.अरविन्द राव अपर नगर आयुक्त, अशोक कुमार गुप्ता अपर नगर आयुक्त, समस्त जोनों के जोनल अधिकारी,कर अधिक्षकों तथा शशि कुमार मिश्र, अध्यक्ष नगर निगम एवं जल कल कर्मचारी संघ, राजेश सिंह अध्यक्ष उ.प्र.नगर निगम कर्मचारी संघ आदि कर्मचारियों ने हजारों की संख्या में शामिल होते हुए भण्डारे का आनन्द लिया ।