राजीव गांधी थे OBC आरक्षण के खिलाफ, पढ़िए वो भाषण, जिसका अमित शाह ने संसद में किया जिक्र

National

(www.arya-tv.com) गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन बिल 2023 और जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक 2023 पर बहस के दौरान लोकसभा में कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी पिछड़े वर्ग की बात करती है लेकिन उसे पहले अपना इतिहास देखना चाहिए।

पिछड़े वर्ग का सबसे बड़ा विरोध और इस समुदाय को रोकने का काम तो कांग्रेस ने किया है। शाह ने 1990 के दौर की याद दिलाते हुए कहा कि मंडल कमीशन का विरोध तो खुद पूर्व पीएम राजीव गांधी ने सदन में खड़ा होकर किया था।

राजीव गांधी अमित शाह मंडल कमीशन

शाह यही नहीं रुके बल्कि ये भी आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने तो पहले काका कालेलकर की रिपोर्ट को रोक रखा था। इसके बाद मंडल कमीशन की रिपोर्ट को भी दबाकर बैठ गई। जब इसे लागू करने का जिक्र हुआ तो राजीव गांधी ने विरोध किया।

शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग आयोग को 70 वर्षों से संवैधानिक मान्यता नहीं दी। पर नरेन्द्र मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दी।

जानिए राजीव गांधी ने क्या कहा था

शाह ने जिस 1990 के भाषण का जिक्र किया उसमें राजीव गांधी ने क्या कहा था आज हम आपको वो पूरा हिस्सा बताते हैं। राजीव ने 6 सितंबर 1990 को लोकसभा में अपने भाषण के दौरान मंडल कमीशन पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था, ‘उप-सभापति महोदय , काफी लंबे वक्त बाद, एक जातिगत तनाव देश में देखने को मिल रहा है ।

उन्होंने कहा कि आज हम जो जातिगत तनाव देख रहे हैं, वह दो स्तरों पर है। पहली लहर जातिगत तनाव का कारण राष्ट्रीय मोर्चा द्वारा एक साथ आने के लिए इस्तेमाल किया गया फॉर्म्युला था, जिसे ‘AIGAR फॉर्म्युला’ कहा जाता था।

‘AIGAR फॉर्म्युला’ एक जातिवादी फॉर्मूला था और इसने लगभग 10 वर्षों के अंतराल के बाद चुनावी राजनीति में जातिवाद को वापस ला दिया। यदि आप पीछे देखें, तो 1980 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने ‘न जात पर न पात पर’ का नारा दिया था।

इंद्रजीत गुप्ता की बात का भी जिक्र

राजीव ने लोकसभा में बोलते हुए कहा था कि आज के समय में, बाहरी और आंतरिक दबावों पर सरकार की तरफ से मरहम लगाने की आवश्यकता थी। जहां राष्ट्र और हमारे समाज को मदद की आवश्यकता थी, वहां सरकार क्या करती है? वे बिना कोई तैयारी किए (मंडल रिपोर्ट कार्यान्वयन) की घोषणा करते हैं।

इस सदन के एक बहुत ही जिम्मेदार सदस्य, एक बहुत ही वरिष्ठ सदस्य और सरकार के एक बहुत ही मजबूत समर्थक इंद्रजीत गुप्ता ने खुद कहा है कि- मुझे लगता है कि उनके शब्द हैं, ‘यह जल्दबाजी में किया गया था’ शायद ऐसा ही कुछ।

वीपी सिंह की आलोचना

राजीव ने कहा कि देश के पीएम राष्ट्र से युद्ध की तैयारी करने की बात कह रहे हैं। वो इस देश के उलट कर रहे हैं। वो समाज में तनाव फैला रहा हैं। सरकार ने जो कदम उठाया है वो पूरी तरह से गैरजिम्मेदार स्टैंड है।

शाह का राजीव पर निशाना

गृह मंत्री अमित शाह ने इन्हीं बयानों के हवाले से राजीव गांधी पर हमला हमला बोला था। उन्होंने कल लोकसभा में कहा कि पिछड़ा वर्ग की जब-जब बात आएगी, कांग्रेस कभी सहयोग नहीं करेगी वह छोड़कर चली जाएगी।

शाह ने कहा कि मुझे विश्वास था कि पिछड़ा वर्ग को सम्मान देने की बात पर कांग्रेस वोट दे ही नहीं सकती। उन्होंने कहा कि वोट देने की न उन्हें परमिशन है और न ही उनकी इच्छा है, इसलिए वो चले गए।