(www.arya-tv.com)लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में चोरों ने 1 अक्टूबर की रात में 3:00 बजे एक ई रिक्शा चोरी को बहुत ही शातिराना अंदाज में चैन काटकर चोरी किया। घटना की जानकारी ई रिक्शा मलिक को सुबह 4:00 बजे हुई जब उन्होंने उठकर देखा तो वहां पर रिक्शा गायब मिला। आशियाना निवासी राजेश कनौजिया ने बताया कि मकान नंबर एसएस 351 के सामने सेक्टर एच में प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी रिक्शे को चैन से बांधकर घर के बाहर सुरक्षा पूर्वक रखा गया था पर चोरों की नजर से वह रिक्शा बच ना पाया, राजेश की माने तो ई रिक्शा में मुख्य रूप से बैटरी की चोरी करते हैं जिसकी कीमत 30 से 40 हजार रूपये होती है।
चोर रिक्शे से बैटरी को निकाल कर औने पौने दाम में बाकी सामान बेच देते हैं वहीं पड़ोस में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार मिश्रा की माने तो क्षेत्र में लगातार चोरियां बढ़ रही है जिसको लेकर आम जनता में भय बना हुआ है इसके साथ ही चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस भी प्रयास कर रही है इससे पूर्व भी कई जगह की चोरी का खुलासा आशियाना पुलिस ने किया पर चोरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वह लगातार क्षेत्र में चोरियां करते चले आ रहे हैं इस मामले में आशियाना थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ने जल्द से जल्द इस गैंग का खुलासा करने का वादा किया है।