रेलकर्मियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस

# ## Business

(www.arya-tv.com) सरकार ने नॉन गजेटेड रेल कर्मियों को 78 दिन का बोनस देने का फैसला किया है। इसका फायदा 11,56,000 कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। इस पर सरकार कुल 1,985 करोड़ रुपए खर्च करेगी। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है।

सरकार ने कपड़ा उद्योग के लिए पीएम मित्र योजना पर मुहर लगा दी है। इस योजना पर पांच साल में 4,445 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस स्कीम के तहत देशभर में 7 मेगा इन्वेस्टमेंट टेक्सटाइल पार्क तैयार बनाए जाएंगे। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी है।

गोयल ने कहा कि कपड़ा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कुल सात अहम फैसले लिए थे। छह फैसले पहले ही किए जा चुके थे और सातवां फैसला आज लिया गया, जो मित्र पार्क से जुड़ा है। इनसे सीधे तौर पर 7 लाख और अप्रत्यक्ष तरीके से 14 लाख रोजगार पैदा होंगे।