सीएम योगी वाराणसी में विकास कार्य व कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा

Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को वाराणसी आएंगे। देर शाम वाराणसी पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। देर रात परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का स्थलीय निरीक्षण कर मंदिर परिसर में ही इसकी समीक्षा भी करेंगे।

विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जनप्रतिनिधियों से भी मुख्यमंत्री फीडबैक लेंगे और उनके साथ अलग से भी बैठक करेंगे। गुरुवार को सिगरा स्टेडियम में आयोजित टी-20 दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले की तैयारियों को अंतिम रूप देने में अधिकारी मंगलवार को पूरे दिन जुटे रहे। उधर, पिंडरा में प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द होने की भी चर्चाएं होती रही।

दरअसल, पिंडरा में मुख्यमंत्री की जनसभा प्रस्तावित थी। मगर, मुख्यमंत्री कार्यालय ने जनसभा का कार्यक्रम तय नहीं किया और उसी समय चंदौली में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जारी किया गया है।

सीएम आगमन के बाद तय होगा पीएम का कार्यक्रम
नवरात्र के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जुलाई से सितंबर के बीच कई बड़ी परियोजनाओं के पूरी होने के बाद उनका लोकार्पण किया जाना है। इसमें रिंग रोड, एसटीपी, जल जीवन मिशन योजना के काम सहित दो दर्जन परियोजनाओं को पूरा कर लिया गया है। प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परियोजनाओं की समीक्षा के बाद पीएम के कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क किया जाएगा।

माना जा रहा है कि अक्तूबर के दूसरे पखवारे में पीएम मोदी का वाराणसी दौरा तय हो सकता है। इस दौरान जनसभा के साथ ही लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम होना है।