राहुल गांधी ने अजान के दौरान रोका अपना भाषण, लोगों से शांत रहने की अपील की

National

(www.arya-tv.com) कर्नाटक के तुमकुरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अजान के दौरान अपना भाषण रोक दिया। दरअसल राहुल गांधी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें अजान की आवाज सुनाई दी, जिस पर उन्होंने तुरंत अपना भाषण रोक दिया और अन्य लोगों से भी शांत रहने की अपील की।

घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि जब राहुल गांधी भाषण दे रहे थे तभी कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के पास आकर उन्हें अजान के बारे में बताया, जिसके बाद राहुल गांधी ने अपना भाषण रोक दिया।

जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपने इस बार अपनी सरकार बनानी है। पिछली बार भी आपने भाजपा की सरकार नहीं बनाई थी लेकिन भाजपा ने विधायकों को खरीदकर और लोकतंत्र को नष्ट करके अपनी सरकार बनाई।

राहुल गांधी ने कहा कि बीते तीन सालों में भाजपा ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है। कर्नाटक के लोग भी भाजपा सरकार को 40 प्रतिशत की सरकार कहते हैं मतलब वह हर काम में जनता से 40 प्रतिशत कमीशन लेते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री भी इसके बारे में जानते हैं लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे ही नजदीक आ रही है, वैसे ही चुनाव प्रचार तेज हो रहा है। राहुल गांधी आज कर्नाटक में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी तुमकुरु, अर्सीकेरे और चामराजनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।