पिछड़ा वर्ग विभाग ने छात्रवृत्ति से जुड़े दस्तावेज ईडी को सौंपे, उप निदेशक से भी सवाल-जवाब

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी ने मंगलवार को हाइजिया एजुकेशनल ग्रुप के संचालक इजहार हुसैन जाफरी की पत्नी से घंटो पूछताछ की। चर्चा है कि वह भी कालेज प्रबंधन से जुड़ी थी। हालांकि उन्होंने इसके विषय में कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर दिया।

वहीं दूसरी ओर पिछड़ा वर्ग विभाग के उप निदेशक अजीत प्रताप सिंह ने छात्रवृत्ति से जुड़े दस्तावेजों को ईडी को सौंपा। ईडी ने उनसे भी पूछताछ की।

कर्मचारियों ने किए चौकाने वाले खुलासे
पूछताछ में सामने आया है कि हाइजिया कालेज प्रबंधन कर्मचारियों को जितनी सैलरी पर साइन कराता था उसकी आधी की उनको देता था। वह भी नकद। क्योंकि कंपनी उनको सैलरी चेक से भुगतान करती थी। दूसरी ओर ईडी ने पिछड़ा वर्ग विभाग के उप निदेशक से हाइजिया एजुकेशन सोसायटी से जुड़े दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई। इस दौरान उन्होंने संस्थान के छात्रों से जुड़े दस्तावेजों के विषय में जानकारी दी।

पुलिस कस्टडी रिमांड पर हैं छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी
छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी हाइजिया एजूकेशनल ग्रुप के संचालक इजहार हुसैन जाफरी, अली अब्बास जाफरी और बैंक कर्मचारी रवि प्रकाश गुप्ता एक मई से आठ मई तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर हैं। ईडी उनसे भी संस्था से जुड़े दस्तावेज और लेनदेन का ब्योरा जुटा रही है।