अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट जुलाई तक हो जाएगा तैयार:रनवे 90% और टर्मिनल 75% पूरा

# ## National

(www.arya-tv.com) अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। रनवे का काम 90% और टर्मिनल बिल्डिंग का 75% कंस्ट्रक्शन पूरा हो गया है। कंट्रोल टावर बनकर तैयार हो गया है। जुलाई तक एयरपोर्ट का निर्माण पूरी तरह फाइनल हो जाएगा।

एयरपोर्ट अथॉरिटी की एयर इंडिया से फ्लाइट को लेकर बातचीत चल रही है। फ्लाइट शेड्यूल जारी होने में करीब 3 महीने का समय यानी अक्टूबर 2023 तक का वक्त लग सकता है। सब कुछ ठीक रहा तो दीपोत्सव तक राम भक्त उड़ान भर सकेंगे।

पहले फेज का कंस्ट्रक्शन तकरीबन पूरा
अवध विश्वविद्यालय के पास बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट 821 एकड़ में डेवलप किया जा रहा है। इस हवाई अड्डे को 3 फेज में बनाया जाना है। पहले और दूसरे फेज में घरेलू विमानों के लिए कंस्ट्रक्शन हो रहा है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए तीसरे फेज में निर्माण पूरा होगा। पहले फेज का निर्माण जुलाई 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट इंजीनियर इंचार्ज राजीव कुलश्रेष्ठ के बताया, “पहले फेज का कंस्ट्रक्शन 331 एकड़ में चल रहा है। रनवे का निर्माण 90 फीसद और टर्मिनल बिल्डिंग 75 फीसदी तक पूरा हो चुका है। कंट्रोल टावर भी बन कर तैयार हो गया है।

राजस्थान के बंशी पहाड़पुर के पत्थरों से होगा निर्माण
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण श्री राम जन्मभूमि मंदिर की तर्ज पर किया जा रहा है। एयरपोर्ट का मुख्य भवन भी राम मंदिर की तरह ही डेवलप किया जाएगा। राजस्थान के बंशी पहाड़पुर के पत्थरों से एयरपोर्ट का मुख्य भवन बनाया जाएगा। मई 2023 से पत्थरों का काम शुरू हो जाएगा।

धुंध में भी आसानी से होगी लैंडिंग
राजीव कुलश्रेष्ठ के बताया कि फेज-वन के तहत ही रनवे सेफ्टी एरिया (रेसा) के मानक के अनुरूप रनवे और कैंट वन लाइटिंग का कार्य पूरा कराया जा रहा है। इससे रात में और धुंध (फाग) में भी विमानों की लैंडिंग आसानी से कराई जा सकेगी। एयरपोर्ट में हाईटेंशन लाइन से सम्बन्धित जो भी शिफ्टिंग थी, वे सभी काम पूरे कर लिए गए हैं।

2,250 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा तैयार हो रहा रनवे
श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का काम बेंगलुरु की विशाल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी तैयार कर रही है। फरवरी 2022 तक रनवे का निर्माण काम पूरा होना था। मगर, रनवे का शासन स्तर पर कुछ बदलाव किए जाने के कारण डेट बढ़ा दी गई। इसमें रनवे 2,250 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ाई के स्थान पर 2,250 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा किया गया है। इसके साथ ही कुछ और बदलाव होने हैं।

जिसमें रनवे को नाइट लैडिंग के लिए भी तैयार करना है। ताकि रात में भी विमान की उड़ान और लैडिंग आसानी से हो सके। यही कारण है कि निर्माण की समय सीमा को बढ़ाते हुए जुलाई माह तक की गई है।

प्री-इंजीनियरिंग बिल्डिंग मैटीरियल और पत्थरों का काम होना है। 77.30 करोड़ की लागत से टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। बिल्डिंग निर्माण का कार्य जुलाई 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। बिल्डिंग का 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

दीपोत्सव के पहले उड़ान भर सकेंगे राम भक्त

रनवे का काम अंतिम चरण में है। यानी दीपोत्सव से पहले यहां से 300 पैसेंजर की क्षमता वाले फर्स्ट टर्मिनल का संचालन शुरू हो जाएगा। एयरपोर्ट पर 3 टर्मिनल बनाए जाएंगे। खास बात यह है कि एयरपोर्ट पर तीन एयरक्राफ्ट के साथ एयरवेज भी मौजूद रहेंगे।

राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि रनवे का निर्माण इस तरह से कराया गया है कि ATR-72 और क्यू 400-बोर्डियर एयरक्राफ्ट भी आसानी से उड़ान भर सकेंगे। रनवे को बनाने में 120 करोड़ रुपए से अधिक का खर्च है। पूरे एयरपोर्ट का निर्माण 328 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।