गुणवत्तापूर्ण भोजन सभी बच्चों का अधिकार है, इस वाक्य को अक्षयपात्र ने चरितार्थ किया : महापौर

Lucknow

(www.arya-tv.com) महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया  अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अक्षय पात्र संस्था के वार्षिकोत्सव में उपस्थित रही।इस अवसर पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया  ने संस्था द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेताओं को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया  ने कहा की अक्षय पात्र संस्था  देश के लगभग 21 लाख बच्चों को प्रतिदिन खाना खिलाती है।ऐसा सेवा भाव पूरे विश्व में बहुत कम देखने को मिलता है। इस्कॉन के संस्थापक श्रीला प्रभुपाद जी की प्रेरणा से यह विगत 20 सालों से चल रहा है।गुणवत्ता पूर्ण भोजन सभी बच्चों का अधिकार है इस मूल मंत्र को आज अक्षय पात्र अपने कार्यों से प्रसांगिक कर रही है।अक्षय पात्र संस्था आज प्रदेश ही नहीं देश के कई स्कूलों में सरकार के साथ मिलकर प्राथमिक विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध करा रही है।अक्षय पात्र दुनिया में चलने वाले सबसे बड़े रसोई घरों में से एक है। महापौर ने आगे कहा की आज के वार्षिकोत्सव में प्रतिभागी एवं पुरस्कृत सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिलेगा एवं निःस्वार्थ भाव से सेवा करने की प्रेरणा मिलेगी।  इस अवसर पर महापौर संग राज्यमंत्री  सतीश चंद्र शर्मा जी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।