यूपी-उत्तराखंड के बीच मैच में कोहरे का संकट:इकाना स्टेडियम में होना है रणजी मैच

# ## Game

(www.arya-tv.com) खराब मौसम की वजह से उत्तराखंड और यूपी के बीच का रणजी मैच शुरू नहीं हो पाया है। लखनऊ में इकाना स्टेडियम में यह मैच होना है। लेकिन कोहरे की वजह से मैच शुरू नहीं हो पाया। अगर यह मैच यूपी नहीं जीत पाती है तो रणजी से उसका बाहर होना तय है।

अभी तक यूपी की टीम 8 ग्रुप में 5वें स्थान पर है। टीम ने कुल चार मैच खेले हैं। जिसमें दो मैच में टीम को हार मिली है। वहीं, उत्तराखंड की टीम ग्रुप में पहले स्थान पर है। ऐसे में अगर पहले दिन का खेल प्रभावित होता है तो जीतना मुश्किल होगा।

यूपी 2005 में आखिरी और पहली बार रणजी चैंपियन बना था। उस समय मोहम्मद कैफ की कप्तानी में उत्तर प्रदेश ने 2005-06 में लखनऊ में बंगाल को शिकस्त दिया था। मोहम्मद कैफ की टीम में उस समय सुरेश रैना, आरपी सिंह, प्रवीन कुमार, पीयूष चावला तथा सुदीप त्यागी जैसे खिलाड़ी शामिल थे।

कोच बदला लेकिन सूरत नहीं बदली
टीम के कोच के तौर पर अजय रत्रा का चयन किया गया। लेकिन उसका भी यूपी को फायदा नहीं हुआ। हरियाणा जैसी टीम से अपने होम ग्राउंड में टीम को पीछे होना पड़ा। अब उत्तराखंड के साथ इकाना में होने वाले मैच पर सबकी नजर है।

यूपी से किनारा कर रहे बड़े खिलाड़ी

यूपी के कई बड़े खिलाड़ियों ने यहां से किनारा किया है। दूसरे राज्यों के लिए खेलकर वहां पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मौजूदा सीजन की बात की जाए तो यूपी की टीम कमजोर हरियाणा की टीम से भी जीतना तो दूर की बात उसे फॉलोऑन तक खेलना पड़ा।

अब तक चार मैचों में उसे नागालैंड जैसी कमजोर टीम से जीत मिली है। जबकि बंगाल और बड़ौदा से हार झेलनी पड़ी । हरियाणा के खिलाफ उसे सिर्फ एक अंक नसीब हुए है। यूपी का अगला मैच उत्तराखंड जैसी टीम से है। उत्तराखंड की टीम इस वक्त ग्रुप में टॉप पोजिशन पर है। उत्तराखंड ने चार मैच में तीन जीत दर्ज करते हुए कुल 20 अंक हासिल करते हुए नंबर वन बनी हुई है।