आर्यकुल फार्मेसी कालेज में प्रो.(डॉ.)ज्ञानचंद ने कैंसर की सम्पूर्ण जानकारी साझा की

Lucknow
  • कैंसर का इलाज रिसर्च से संभव है: डॉ. ज्ञानचंद

(www.arya-tv.com)लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में “विश्व कैंसर दिवस” के अवसर पर कैंसर को लेकर फार्मेसी विभाग के छात्र व छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह और मुख्य अतिथि डॉ. ज्ञानचंद ने दीप प्रज्वलित कर की।

मुख्य अतिथि संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के एंडोक्राइन सर्जरी के प्रोफेसर ज्ञानचंद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कैंसर का इलाज रिसर्च से संभव है। उन्होंने छात्र व छात्राओं को बताया कि कैसे रोबोटिक टेक्निक के मदद से कैंसर का इलाज किया जाता है। प्रोफेसर ज्ञानचंद ने छात्र व छात्राओं को कैंसर के बारे में तमाम जानकारियों को पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया।

आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने कहा कि आज के समय में ऐसी कोई बीमारी नहीं है जिसका इलाज संभव न हो। आज कैंसर का इलाज भी रिसर्च के माध्यम से हो रहा है। उन्होंने छात्र व छात्राओं से कहा कि इस घातक बीमारी के बारे में लोगों को जितना हो सके जागरूक करें।

उप निदेशक आदित्य सिंह ने फार्मासिस्टों की कैंसर दवाओं के इस्तेमाल आदि के बारे में जानकारी दी और साथ ही उसके उपयोग की सावधानियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कैंसर की दवाओं को देते समय उसकी मात्रा को अवश्य ध्यान में रखना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कैंसर से पीड़ितों की देखभाल में अंतर को बंद करने के लिए दुनिया को जागरूक करने की जरूरत है।

अंत में आर्यकुल कॉलेज के छात्र व छात्राओं के बीच में कैंसर के ऊपर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें छात्र व छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विजेता टीम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के रजिस्ट्रार सुदेश कुमार तिवारी, फार्मेसी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के. सिंह, पत्रकारिता व शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अंकिता अग्रवाल, डॉ. स्नेहा सिंह, प्रियंका केसरवानी, ममता पाण्डेय, अंशिका शुक्ला, डॉ.अंकिता श्रीवास्तव, अर्चना गौतम, वर्तनी, दीपिका, रॉनी विश्वास, संगीता, सदब, वरूणा, वृतिका , पुनम, श्वेता मिश्रा सहित अन्य प्रोफेसर व शिक्षकगण उपस्थित रहें।