डॉ.राजेश्वर सिंह की टीम फरवरी माह में 4 दिन जनसुनवाई करेगी : प्रदीप मिश्रा

Lucknow
  • 5 फरवरी को कुरौनी, 11 फरवरी को अहिमामऊ, 19 फरवरी को मकदुमपुर कैथी और 26 फरवरी को भटगामा पांडे स्थानों पर जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया जाएगा

(www.arya-yv.com) सरोजनीनगर विधानसभा के विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह ने फरवरी माह के जन सुनवाई शिविर कार्यक्रम की सूची जारी है। इन जनसुनवाई शिविर के माध्यम से क्षेत्र की जनता को उसके घर के पास ही विधायक की टीम के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान करवाने का अवसर प्रदान होगा। विधायक प्रतिनिध प्रदीप मिश्रा ने बताया कि सरोजनी नगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लगातार जनसुनवाई शिविर का आयोजन स्थानीय कालोनियों, गांव और पंचायत घरों पर जाकर अपनी टीम के माध्यम से करवा रहे हैं, इसी क्रम में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा फरवरी महीने का जनसुनवाई शिविर की तारीखें तय की गई हैं जिसमें 5 फरवरी को कुरौनी, 11 फरवरी को अहिमामऊ, 19 फरवरी को मकदुमपुर कैथी और 26 फरवरी को भटगामा पांडे स्थानों पर जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा बनाई गई टीम के माध्यम से लोगों के शिकायती पत्र लिए जाएंगे और विभागों को निस्तारण के लिए भेजा जाएगा। प्रदीप मिश्रा ने बताया कि डॉ. राजेश्वर सिंह लगातार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं जिसका निष्कर्ष यह है कि सरोजनी नगर विधानसभा में सड़कों, नालियों, विद्यालयों, विद्युतीकरण, राशन कार्ड, बीमारी में होने वाली मदद के साथ ही साथ पुलिस के मामलों में भी आम जनता को लगातार केंद्रीय कार्यालय के माध्यम से 24 घंटे ऑनलाइन या ऑफलाइन राजेश्वर सिंह की टीम द्वारा सहयोग किया जा रहा है इसके साथ ही राजेश्वर सिंह का कहना है कि अगर टीम के माध्यम से भी किसी का काम ना हो पा रहा हो तो वह सीधे राजेश्वर सिंह से संपर्क कर सकता है प्रदीप मिश्रा ने बताया कि विधायक अपनी विधानसभा को प्रदेश में नंबर एक की विकसित विधानसभा के रूप में देखना चाहते हैं जिसके लिए हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का व शासन, प्रशासन का उनकी टीम को पूरा सहयोग मिल रहा है।