रामपथ के नयाघाट पर जमकर गरजा बुलडोजर:रास्ते के दोनों ओर बैरियर लगाकर घंटों चली कार्रवाई

# ## UP

(www.arya-tv.com)  अयोध्या के रामपथ स्थित नयाघाट बाजार में रात 8 बजे से बुलडोजर गरजाl घंटों चली इस कार्यवाही में बैरियर लगाकर आवाजाही बंद कर दी गई थी। अचानक बुलडोजर देख व्यापारी दुकान से अपने सामान लेकर भागने लगे। व्यापारी और राजनीति से जुड़े कुछ लोगों ने दुकानदारों को विरोध के लिए उकसाया मगर कार्रवाई शुरू होने के बाद लापता हो गए।

दुकान का सामान सड़क पर ही दूसरी ओर रखना पड़ा

मंगलवार की रात चले बुलडोजर से प्रभावित दुकानदारों में कंचन गुप्ता,रामलाल और अजय साहू आदि ने अपनी दुकाने पहले ही खाली कर दी थीlचाय की दशकों से दुकान करने वाले घनश्याम वासवानी और उनके पुत्र शरद वासवानी को अचानक हुई कार्यवाही के दौरान दुकान का सामान आसपास के लोगों के पास और सड़क पर ही दूसरी ओर रखना पड़ा।

उजड़ गई बाली- घनश्याम की मशहूर चाय की दुकान

घनश्याम दास की चाय की यह दुकान करीब 40 साल पुरानी थी। इसे पहले उनके भाई बाली चलाते थेlआज भी अनेक जिलों से लोग बाली की इस दुकान की मशहूर चाय पीने आते थेlशरद ने बताया कि अब उनका चाय का पुश्तैनी धंधा मजबूरन बंद हो गया।

मशहूर चीजों को स्थापित करने का प्रयास करना चाहिए- शैलेंद्र मणि पांडेय

वहीं उनकी चाय के नियमित ग्राहक व कांग्रेस नेता शैलेंद्र मणि पांडेय ने कहा कि सरकार एक और बाहर की दुकाने ला रही हैl यह चाय की दुकान अयोध्या की पहचान थी जहां देश के कई प्रांतों के लोग आते थेl सरकार और प्रशासन को अयोध्या से जुड़ी मशहूर चीजों को दोबारा स्थापित करने का प्रयास करना चाहिए।

हम व्यापारियों के साथ धोखा किया जा रहा है-नंदू

दूसरी ओर व्यापारी नेता नंदकुमार गुप्त नंदू ने कहा कि डीएम नीतिश कुमार ने हम सभी को खुद नया घाट की दुकानों को तोड़ने के लिए 15 दिसंबर तक का समय दिया थाlअब किसकी बात का भरोसा हम करेंlयह समझ से बाहर हैl हम सदभाव चाहते हैं पर हम व्यापारियों के साथ धोखा किया जा रहा हैl