बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की प्रो. प्रीति सक्सेना वरिष्ठ आचार्य मानवाधिकार विभाग को हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय शिमला का कुलपति नियुक्त किया गया। इनकी इस उपलब्धि पर बीबीएयू कुलपति प्रो. एन.एम. पी. वर्मा ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रो. प्रीति को बधाई दी और कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए बड़े ही गर्व और गौरव की बात है। प्रो. प्रीति ने इस उपलब्धि के लिए अपने शैक्षणिक कैरियर के दौरान विश्वविद्यालय के सकारात्मक वातावरण, शिक्षकों, कमचारियों, विद्यार्थियों और परिवार के सदस्यों को श्रेय दिया।
प्रो. प्रीति की नियुक्ति विधि विश्वविद्यालय के चांसलर मुख्य न्यायमूर्ति, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के द्वारा कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष की अवधि के लिए किया गया है। इस मौके पर मानवाधिकार विभाग द्वारा प्रो प्रीति के लिए सम्मान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें संकायाध्यक्ष, विधिक अध्ययन स्कूल की प्रो. प्रीति मिश्रा ने स्कूल और विभाग की ओर से अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर नवनियुक्त कुलपति प्रो. प्रीति सक्सेना का सम्मान किया और खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विभाग प्रो. सक्सेना के द्वारा विभाग के लिए किए उत्कृष्ठ कार्यों को याद रखेगी। एन सी सी अधिकारी कैप्टन डॉ. राजश्री ने कहा कि प्रो. सक्सेना का कार्यकाल अनुशासन, कठिन परिश्रम और कार्य के प्रति समर्पण की भावना से ओतप्रोत रहा है जो सभी के लिए उदाहरण प्रस्तुत करता है। कार्यक्रम में डीन अकादमी मामले प्रो. एस विक्टर बाबू, विभागाध्यक्ष मानवाधिकार विभाग प्रो. शशि कुमार , प्रो. जया श्रीवास्तव, डॉ. सुनील बाबू, प्रो. यूवी किरण, डॉ. रचना, डॉ राशिदा अतहर, डॉ. अजय सिंह कुशवाहा, डॉ. रश्वित श्रृंखल ने भी अपनी बात रखी। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में कर्मचारी गण, विद्यार्थी गण आदि उपस्थित रहे।