लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नगर निकायों के अध्यक्ष अपने नगर निकाय को आत्मनिर्भर निकाय बनाने का संकल्प लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि सभी नगर निकायों के अध्यक्ष जिस तरह की स्थानीय निकायों के अध्यक्षों की अभिमुखीकरण कार्यशाला लखनऊ में हो रही है। वापस जाकर अपने नगर में पार्षदों के साथ इसी तरह की कार्यशाला करें। केशव प्रसाद मौर्य गुरूवार को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में नवनिर्वाचित नगर निगमों के महापौर, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों के लिए आयोजित एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला के पूर्वान्ह सत्र को संबोधित कर रहे थे। श्री मौर्य ने कहा स्वच्छता को लेकर नगर निकायों की बड़ी जिम्मेदारी होती है। सभी अध्यक्ष और पार्षद महीने में कम से कम एक दिन अपने नगर क्षेत्र में साफ- सफाई स्वयं झाड़ू लगाकर करें और बिना भेदभाव के विकास करें। उन्होंने नगर निकायों के अध्यक्षों का आह्वान किया कि वह नगर निकाय की माफियाओं द्वारा कब्जा की गयी जमीनो को मुक्त करायें, लेकिन गरीबों को आवास की व्यवस्था करने के बाद ही उन्हें विस्थापित करें। कहा कि जल संरक्षण के उद्देश्य से अमृत सरोवरों को विकसित करना है, इसलिए शहरों में भी जहां तालाबों में अवैध कब्जे है ,उन्हें खाली कराकर अमृत सरोवरो के रूप में विकसित करें। पीएम आवास योजना को पूरी ईमानदारी के साथ इंप्लीमेंट करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें जो भ्रष्टाचार करें, उसको जेल का रास्ता खोलने की जिम्मेदारी नगर निकाय अध्यक्षों की है। आगे कहा की पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत रेहडी़, पटरी दुकानदारों को कर्ज दिलाए व उनके लिए वेंडिंग जोन की स्थापना करायें। फिर कहा कि निकाय में सड़कों के निर्माण में ओवरलैपिंग न होने पाए। नगर निकायों के एक-एक पैसे का हिसाब रखना है और यह जिम्मेदारी नगर निकाय अध्यक्षों की है कि वह सजग होकर कार्य करें। डिप्टी सीएम ने कहा कि भयमुक्त, अपराधमुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त नगर निकाय बनाना है ,और यही सुशासन है।
ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने कहा नगर ,राज्य की पहचान होते हैं। कोई भी बाहर से जिस नगर में जाता है, वहीं से देखकर प्रदेश के बारे में उसके मन में वैसी ही छवि बनती है। उत्तर प्रदेश कि लगभग एक तिहाई जनता नगरीय क्षेत्र में निवास करती है, जिसका प्रतिनिधित्व नगर निकायों के अध्यक्ष और पार्षद कर रहे हैं। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश का ग्रोथ इंजन बन कर उभर रहा है। इंजन आफ इकोनामिक ग्रोथ शहर होते हैं। शहरों की सेवा करने का अवसर नगर निकाय के प्रतिनिधियों को मिला है। अपर मुख्य सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने भी नगर निकाय की योजनाओं, अरबन फाइनेंसिंग, प्लान एप्रोच टू डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दी। इस दौरान राज्य मंत्री नगर विकास राकेश राठौर, राज्य सरकार के नगरीय विकास कार्यों के सलाहकार केशव वर्मा ,निदेशक स्थानीय निकाय नेहा शर्मा के अलावा प्रदेश के महानगरों के महापौर, नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों के अध्यक्ष प्रमुख रूप से मौजूद रहे।