राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार दिवसीय दौरे पर लखनऊ के PGI और सैनिक स्कूल में होंगें शामिल

Lucknow

(www.arya-tv.com) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार दिवसीय दौरे पर लखनऊ आए हैं। रामनाथ कोविंद के दौरे का आज दूसरा दिन है। वह शुक्रवार को सैनिक स्कूल और पीजीआई में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके चलते यातायात में बदलाव किया गया है। डायवर्जन सुबह 9 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा।डीसीपी यातायात रईस अख्तर ने ट्रैफिक व्यवस्था में किए गए फेरबदल की जानकारी दी है
इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन, नहीं जा सकेंगे वाहन

  • बंदरियाबाग से राजभवन की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
  • डीएसओ चौराहे से राजभवन की तरफ।
  • एसजीपीजीआई कैम्पस में एटीएम मोड़ से श्रुति प्रेक्षागृह तक।
  • एसजीपीजीआई कैम्पस स्थित जनरल हास्पिटल से प्रेक्षागृह तक।
  • कानपुर रोड की तरफ से आने वाले वाहन जुनाबगंज से एयरपोर्ट नहीं जा सकेंगे।
  • शहीद पथ से रमाबाई मैदान, बीबीएयू से एयरपोर्ट की तरफ।
  • बुद्धेश्वर चौराहे से बाराबिरवा होकर एयरपोर्ट की तरफ।
    इन रास्तों का करें प्रयोग
  • गोल्फ क्लब चौराहा, लालबत्ती चौराहा या लालबहादुर शास्त्री मार्ग होकर।
  • सिसेण्डी तिराहे से लालबहादुर शास्त्री मार्ग होकर।
  • कैम्पस में आने वाले वाहन ओपीडी के सामाने से जा सकते हैं
  • स्पोर्ट ग्राउंट या ओपीडी के सामने से।
  • कानपुर रोड के वाहन मोहान रोड, बुद्धेश्वर, मोहनलालगंज या गोसाईंगंज होकर जा सकते हैं।
  • एयरपोर्ट से बाराबिरवा होकर
  • तिकोनिया चौराहा से मोहान रोड या कटी बगिया होकर।
    भारी वाहनों को इन रास्तों का करना होगा प्रयोग
  • कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जुनाबगंज मोड़ बन्थरा-सरोजनीनगर होते हुए सैनिक स्कूल या शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन मोहनलालगंज, गोसाईगंज या कटिबगिया, मोहान रोड़, बुद्वेश्वर होकर जाएंगे।
  • शहीद पथ मोड कानपुर रोड से अहिमामऊ शहीद पथ या अमौसी एयरपोर्ट की ओर नहीं जा सकेगे बल्कि यह बाराबिरवा चौराहा होकर जा सकेंगे।
  • बुद्वेश्वर चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे, अमौसी एयरपोर्ट की ओर नही आ सकेगें। यह वाहन तिकोनिया तिराहा (बुद्वेश्वर चौराहा) से मोहान रोड, कटी बगिया से जा सकेंगे।
  • रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई, उतरेठिया शहीदपथ की ओर नही आ सकेंगें। इधर से आने वाले वाहन जुनाबगंज, कटी बगिया मोहान रोड या गोसाईगंज हैदरगंढ वाले रास्ते से जा सकेगें।
  • सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल की ओर नही आ सकेगें। यह वाहन हैदरगढ़, बाराबंकी या मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटीबगिया होकर जा सकेगें।
  • कमता शहीद पथ तिराहे से बड़े वाहन अहिमामऊ शहीद पथ की ओर नही जा सकेगे। यह सुषमा हास्पिटल, पॉलिटेक्निक चौराहा या मटियारी इन्दिरानहर पुल, बाराबंकी, हैदरगढ़ होते हुये जा सकेगें।
  • बन्दरियाबाग चौराहे से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें राजभवन की ओर नहीं जा सकेगीं बल्कि यह लालबत्ती चौराहा या गोल्फ क्लब चौराहा होकर जाएंगी।
  • हजरतगंज चौराहे से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें राजभवन की ओर नहीं जाएंगी। बल्कि यह सिकन्दरबाग चौराहा या रायल होटल चौराहा होकर जा सकेंगी।
  • गॉधी सेतु (1090) चौराहे से रोडवेज/सिटी बसें गोल्फ क्लब चौराहे की ओर नही जा सकेगा बल्कि यह सिकन्दरबाग चौराहा होकर जाएंगी।
  • पॉलीटेक्निक चौराहे से रोडवेज/सिटी बसें गोमतीनगर, डिगडिगा चौराहा, समतामुलक चौराहा, गॉधी सेतु(1090) चौराहा, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग चौराहा की ओर नहीं जाएंगी। यह बसें बादशाहनगर, महानगर, संकल्पवाटिका, हजरतगंज, हुसैनगंज होकर जाएंगी।