मिसाइलों से महाराष्ट्र नष्ट करने की हो रही तैयारी, जानें क्या है पूरा मामला

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) कानपुर के जूही कंटेनर डिपो में रखीं सात जीवित और 70 मिसफायर मिसाइलों को अब महाराष्ट्र के वर्धा जिले में नष्ट करने की तैयारी चल रही है। कानपुर में इन मिसाइलों को निष्क्रिय करने के न तो संसाधन हैं और न ही उचित स्थान।

सीमा शुल्क विभाग ने तो पहले ही हाथ खड़े कर दिए थे। जिला प्रशासन और सेना के अधिकारियों के बीच हुई चर्चा के बाद तय हुआ कि इसे यहां नष्ट नहीं किया जाएगा। सात जीवित और 70 मिसफायर मिसाइलें जूही कंटेनर डिपो में रखी हैं।

गोविंदपुरी पुल के नीचे घनी आबादी के बीच यह डिपो मौजूद है। 16 वर्ष पहले शिकोहाबाद की प्रहलाद स्टील कंपनी ने संयुक्त अरब अमीरात से स्क्रैप आयात किया था। इसे जूही डिपो में ही उतारा गया था। स्क्रैप में ही ये मिसाइलें थीं।

16 वर्षों से इन्हें निष्क्रिय करने के लिए फाइलें इधर से उधर दौड़ रही हैं लेकिन हल नहीं निकला। एटीएम सिटी अतुल कुमार ने बताया कि अब सेना ने इन्हें महाराष्ट्र के वर्धा जिले में निष्क्रिय करने की योजना बनाई हैं।