कानपुर(www.arya-tv.com) कानपुर के सजेती में किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी दीपू यादव को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। दुष्कर्म पीड़िता के पिता की मौत के मामले में आरोपी बनाए गए दीपू के पिता दरोगा देवेंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया है।
आरोपों के घेरे में आए घाटमपुर चौकी इंचार्ज रामशिरोमणि, सजेती हलका इंचार्ज अब्दुल कलाम और घाटमपुर के बीट सिपाही आदित्य को भी निलंबित कर सभी के खिलाफ डीआईजी ने विभागीय जांच एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव को दी है।
घाटमपुर की ही एक महिला कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस आरोपी दीपू से पूछताछ कर रही है, जबकि पहले गिरफ्तार किए गए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी गोलू यादव को जेल भेज दिया गया। दीपू का भाई सौरभ अभी फरार है। पीड़िता के पिता की मौत के मामले में दर्ज हत्या के केस में अभी पुलिस की कार्रवाई किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। ट्रक चालक व मालिक से पूछताछ जारी है।
सजेती के एक गांव में सोमवार रात 13 वर्षीय किशोरी के साथ दीपू यादव और उसके साथी गोलू ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। सौरभ ने पीड़ित परिवार को धमकाया था। मामले में इन तीनों पर सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई थी।