लंबी मूंछों से गजब डांस कराते हैं प्रयागराज के दुकान जी, टीवी शो इंडिया गॉट टैलेंट में दिखाया अपना टेलेंट

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) सुपरहिट फिल्म ‘शराबी में महानायक अमिताभ बच्चन का चर्चित डायलाग था ‘मूंछे हो तो नत्थूलाल जैसी वरना न हो। इस डायलाग से लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखर जाती थी। मूंछों का जलवा इंडिया गाट टैलेंट में भी दिखा और जलवा बिखेरा बिग बी अमिताभ के गृह नगर प्रयागराज के राजेंद्र तिवारी ‘दुकान जी ने। दुकान जी ने मूंछों पर मोमबत्ती रखकर उसे जलाकर नृत्य किया था, जिसे देखकर निर्णायक शिल्पा शेट्टी, किरन खेर, मनोज मंतशिर व बादशाह आश्चर्यचकित हो गए। सोनी चैनल पर शनिवार की रात आठ बजे उसका प्रसारण किया जाएगा।

किरन बोलीं, जलाने का काम शिल्पा करेंगी

इंडिया गाट टैलेंट की शूटिंग दिसंबर महीने में हुई थी। दुकान जी ने मुंबई में 11 दिसंबर को अपना प्रदर्शन किया था। दुकान जी ने किरन खेर से मूंछ पर रखी मोमबत्ती जलाने का आग्रह किया तो उन्होंने कहा कि ये काम जलाने का है। जलाने का काम शिल्पा करेंगी, यह सुनकर वहां ठहाके गूंज गए।

कई कार्यक्रमों में ले चुके हैं हिस्सा

दुकान जी कई चर्चित टीवी कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं। इसके पहले शाबाश इंडिया, इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।

कई रिकार्ड हैं दुकान जी के नाम

दुकान जी की पहचान अंतरराष्ट्रीय मूछ नर्तक की है। इनके नाम कई रिकार्ड दर्ज हैं। 1994 में लिम्बा बुक, 1995 में गिनीज बुक आफ वर्ड रिकार्ड, 2012 में इंडिया बुक आफ रिकार्ड में इनका नाम दर्ज हुआ है। ये प्रयागराज के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर हैं। सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में इनकी सक्रियता निरंतर बनी रहती है।