प्लेटलेट्स की जमाखोरी हुई तो होगी FIR:कमिश्नर की अस्पताल संचालकों को चेतावनी

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज के कमिश्नर विजय विस्वास पंत ने मंगलवार को जिलाधिकारी संजय खत्री और मेयर अखिलाषा गुप्ता नंदी के साथ डेंगू कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। जिले में साफ-सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग की व्यवस्था, प्लेटलेट्स की उपलब्धता, अस्पतालों में रोज भर्ती हो रहे डेंगू मरीजों की जानकारी की समीक्षा की। कमिश्नर ने निजी अस्पतालों को साफ चेतावनी दी है कि अगर प्लेट लेट्स की जमाखोरी हुई, तो सीधे FIR दर्ज होगी।

डेंगू मरीजों को खुद फोन करके पूछा हाल
मंडलायुक्त ने कुछ मरीजों को खुद फोन किया। प्लेट लेट्स मिलने में आ रही समस्या को समझा। टीम को सभी डेंगू पेशेंट्स को दिन में दो बार अनिवार्य रूप से टेलीफोन करते हुए उनके तबीयत के बारे में जानकारी लेने के भी निर्देश दिए। उन्होंने प्लेटलेट्स की जमाखोरी ना हो यह सुनिश्चित करने को कहा। कहा कि जमाखोरी की स्थिति पाए जाने पर अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन को निरस्त करते हुए उनके खिलाफ एफ आई आर कराई जाएगी।

जल जमाव पर एंटी लार्वा का छिड़काव करने का आदेश

मंडलायुक्त ने विभिन्न जगहों पर अवेयरनेस प्रोग्राम चलाने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही जिन एरिया में डेंगू के मरीज कम पाए गए हैं वहां पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाने को कहा है। महापौर ने छिड़काव संबंधित सूची में पूरा एड्रेस डालने, खुले प्लॉटों पर जहां भी जल जमाव दिखाई पड़ता है वहां पर मिट्टी का तेल का छिड़काव कराने तथा एंटी लारवा छिड़काव के बाद पानी का सैंपल टेस्ट करने को कहा है।

डेंगू मरीजों के लिए बेड की सूचना न डालने पर एसीओ को फटकार

निरीक्षण के दौरान कुछ अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए बेड की अवेलेबिलिटी की जानकारी सूची में ना पाए जाने पर मंडलायुक्त ने खासी नाराजगी व्यक्त की एवं संबंधित एसीओ को फटकार लगाते हुए सभी आंकड़ों को शीघ्र अपडेट करने के लिए निर्देशित किया। यह अवगत कराए जाने पर कि कई अस्पतालों से प्लेटलेट्स की डिमांड अधिक आ रही है मंडलायुक्त ने एक टीम लगा कर किसी भी हाल में प्लेटलेट्स की जमाखोरी ना हो यह सुनिश्चित करने को कहा। जमाखोरी की स्थिति पाए जाने पर अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन को निरस्त करते हुए उनके खिलाफ एफ आई आर कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने मरीजों को आवश्यकता से अधिक प्लेटलेट्स ना चढ़ाएं जाएं यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।