भाजपा के खिलाफ सियासी जंग,ममता बनर्जी इंटरनेट ​मीडिया पर चढ़ रही परवान

# ## Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) पश्चिम बंगाल के चुनाव में भाजपा के खिलाफ सियासी जंग के बीच ममता बनर्जी के 2024 में वाराणसी से भाजपा के खिलाफ उतरने की चर्चा इंटरनेट मीडिया पर खूब परवान चढ़ रही है। तृणमूल कॉन्ग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी के आधिकारिक इंटरनेट मीडिया हैंडल से 2024 लोकसभा चुनाव में वाराणसी और पीएम को लेकर कमेंट किया गया है। वहीं टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने भी इस संदर्भ में पोस्‍ट कर राजनीतिक बयानबाजी को हवा दी है। इसके बाद भाजपा नेताओं ने भी वाराणसी में टीएमसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 2024 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के बयान के बाद सियासी चर्चाएं गरम हैं। इसके बाद बनारस भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्रदेश के मंत्री रवींद्र जायसवाल ने तो यहां तक कह दिया कि यदि ममता दीदी वाराणसी संसदीय क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरती हैं तो जमानत जब्त हो जाएगी।

बनारस प्रबुद्ध जनों का शहर है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय समेत कई यूनिवर्सिटी है। जहां से बौद्धिक विचारधाराएं पूरे देश को प्रकाश देती हैं। यहां के लोगों के दिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बसते हैं। यही वजह है कि जब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बनारस में चुनाव लड़ने के लिए आए थे तो जनता ने उन्हें नकार दिया। उसी प्रकार यदि ममता दीदी बनारस के चुनावी मैदान में उतरती है तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी।

 भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता दीदी की पार्टी हार रही हैं। इसी का गुस्सा इस रूप में निकल रहा है। उनको अंदाजा नहीं है कि बनारस की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कितना प्यार करती है। जमानत जब्त होने में कोई संदेह नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने चुनाव मैदान में जो भी आया, वह पराजित हुआ है।

भाजपा के जिला अध्यक्ष राज विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ममता दीदी चुनाव मैदान में आते हैं तो सुनिश्चित हार का सामना करना होगा। बनारस में वह विधानसभा चुनाव भी नहीं जीत सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने लोकसभा जीतना दिन में सपने देखने के समान है। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने भी टीएमसी की तय हार को लेकर अपना बयान दिया है।

अरविंद केजरीवाल भी दे चुके हैं चुनौती

नई दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल भी 2014 में भाजपा की ओर से प्रत्‍याशी रहे नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ चुके हैं। जबकि उस चुनाव में परिणाम भाजपा के पक्ष में रहा और जीत के बाद प्रधानमंत्री पद की शपथ भी ली और दूसरी बार भी भाजपा यह सीट आसानी से जीतने में सफल रही।