BHU-IIT छात्रा से छेड़छाड़ मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली

# ## Lucknow UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बीते 1 नवंबर की रात काशी हिंदू विश्वविद्यालय आईआईटी संस्थान की छात्रा के साथ बाहरी लड़कों ने बदसलुकी और छेड़खानी की थी. जिसके बाद हजारों छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया और प्रशासन से छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के कदम उठाए जाने की मांग की थी. वहीं अभी तक इस मामले में पुलिस किसी भी अपराधी को गिरफ्तार करने में असमर्थ रही है.

फिलहाल मामले में पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि आरोपियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है. वहीं अब पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने मुकदमे में धाराओं को बढ़ाने का भी कम कर दिया है. पुलिस का कहना है कि छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं तीनों को गिरफ्तार किए जाने के बाद उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस की सात टीमें कर रही जांच

फिलहाल मामले में आठ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के खाली हाथ होने पर छात्र काफी नाराज नजर आ रहे हैं. बीएचयू आईआईटी के छात्र लगातार पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं पुलिस ने भी छात्रा के छेड़छाड़ के तीनों आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए सात टीमों को लगाया है.

गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन के अनुसार मामले में पुलिस की पांच टीमों को तीनों आरोपियों को चिन्हित करने और उनकी धरपकड़ के लिए लगाया गया था. जिसमें असफल रहने के बाद अब दो और टीमों को इस काम में लगाया गया है. उनका कहना है कि पुलिस की टीमें लगातार इस मामले को जल्द से जल्द हल करने के लिए लगी हुई हैं. वहीं तीनों अपराधियों के पकड़े जाने के बाद उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.