झोपड़ी में चल रही थी अवैध हथियार फैक्ट्री, पुलिस ने किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

# ## UP

(www.arya-tv.com) लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बीच अब महोबा जिला प्रशासन ने चुनाव शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाशों द्वारा संचालित अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. गांव के बाहर झोपड़ी बनाकर संचालित हो रही असलहा फैक्ट्री का खुलासा कर पुलिस ने शातिर दो बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस बदमाशों के पास से बने और अधबने भारी मात्रा में अवैध असलहे और कारतूस बरामद हुए हैं.वहीं असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. जिसके आधार पर पुलिस ने हिस्ट्रीसीटर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की.

दरअसल लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त शातिर बदमाश अधिक पैसा कमाने की चाह में अवैध असलहों का काम कर रहे हैं. चुनाव में अवैध तमंचों की बढ़ती मांग को देखते हुए पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर दो बदमाशों द्वारा संचालित असलहा फैक्ट्री पर छापेमारी की है. इस संबंध में बताया गया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के बरात पहाड़ी गांव के बाहर झोपड़ी बनाकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित किए थे. जिसकी सूचना लगातार मुखबारों से पुलिस को मिल रही थी. ऐसे में शहर कोतवाली पुलिस ने आज घेराबंदी कर असलहा फैक्ट्री में छापेमारी कर दी. जहां भागने की कोशिश कर रहे दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया.

हथियान बनाने का समान बरामद
पुलिस के अनुसार पकड़े बदमाशों के नाम गुलबदन राजपूत और पप्पू कुशवाहा है. इनका अपना एक आपराधिक इतिहास भी है. हिस्ट्रीशीटर इन बदमाशों द्वारा चुनाव में अवैध तमंचों को बेचने का काम किया जा रहा था. जिनके पास आधा दर्जन बने, 6 अधबने अवैध तमंचे, कारतूस,एक बंडल में एक नली बंदूक और अधबनी बंदूक के अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.