वसूली में 3 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर, 13 हटाए गए

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) जाजमऊ और चकेरी में हाईवे पर वाहनों से वसूली करने के मामले में मंगलवार को दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर कर दिया गया। जबकि 13 पुलिसकर्मियों को हटाया गया। यह सभी पीआरवी में तैनात थे। इसके साथ ही सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। मंगलवार को एक पीआरवी का वसूली करते वीडियो वायरल होने के बाद कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई की है।

वीडियो वायरल होने के बाद फिर जागी पुलिस और तीन लाइन हाजिर

जाजमऊ में पीआरवी 412 पर तैनात पुलिसकर्मियों का हाईवे से गुजर रहे ट्रक, डंपर समेत अन्य वाहनों से वसूली करते एक वीडियो वायरल हुआ था। चेकिंग के नाम पर पीआरवी प्राइवेट लड़कों से वाहनों से वसूली करा रही थी। वसूली का मंगलवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस अफसर हरकत में आए । इसके बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर हुई प्राथमिक जांच में पीआरवी पर तैनात सब इंस्पेक्टर मधुसूदन दीक्षित, हेड कांस्टेबल अनुपम यादव और सिपाही पूरन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। जांच में तीनों पर लगाए गए वसूली का आरोप सही पाया गया। एसीपी ने बताया कि पीआरवी 412, 0786 और 1555 पर तैनात अन्य सभी 13 पुलिसकर्मियों को भी हटा दिया गया है। लगातार पीआरवी के इन सभी वाहनों से हाईवे पर वसूली की शिकायत मिल रही थी।

प्राइवेट लड़कों से वसूली करा रही थी पुलिस

वायरल वीडियो की जांच में सामने आया कि रामादेवी चौराहा पर तैनात पुलिस कर्मी प्राइवेट लड़कों से वाहनों को चेकिंग के नाम पर रोक रही थी। वसूली करने के बाद वाहनों को छोड़ा जा रहा था। इसी के चलते पीआरवी में तैनात पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है। जबकि अन्य दो पीआरवी पर तैनात 13 पुलिस कर्मियों को हटाया गया है।