पशुओं को आने से रोकने की प्लानिंग:एक्सप्रेस-वे पर कंक्रीट की फेसिंग बनाई जाएगी

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  एक्सप्रेस पर दुर्घटना न हो और सफर सुरक्षित हो, इसके लिए प्रदेश सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। अब सुरक्षित सफर के लिए किनारे पर कंक्रीट की फेंसिंग की जाएगी। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह आदेश जारी किया है।

दरअसल, कई बार एक्सप्रेस-वे पर अचानक खुले मवेशी चले आते हैं। इस दौरान कई बार बड़े एक्सीडेंट हो जाते हैं। उससे बचने के लिए यह किया जा रहा है। समीक्षा बैठक में मंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे पर पशुओं को आने से रोकने के लिए कंटीले तार की फेसिंग अधिक कारगर नहीं है। ऐसे में अब कंक्रीट की फेसिंग करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मुंबई-नागपुर के बीच बनाए गए एक्सप्रेस-वे पर कंक्रीट की फेसिंग की गई है। उसको देखते हुए यूपी में एक्सप्रेस-वे पर भी वहीं काम किया जाएगा।

एक्सप्रेस की सड़क खराब तो कंपनी जिम्मेदार
मंत्री ने यह भी आदेश दिया है कि अगर किसी एक्सप्रेस की सड़क खराब होती है तो संबंधित कंपनी को जिम्मेदार माना जाएगा। इसको लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया जाएगा। दरअसल, पिछले दिनों बारिश के बाद एक साल पहले तैयार हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी।

आधुनिक सुविधाओं वाले एंबुलेंस लगाए जाएंगे
एक्सप्रेस-वे पर अब आधुनिक सुविधा वाले एंबुलेंस लगाए जाएंगे। मंत्री को अधिकारियों ने बताया कि अभी भी पुराने सुविधा वाले एंबुलेंस ही चल रहे है, जिसको तत्काल बदले के आदेश दिए। हालांकि इस दौरान ओवर स्पीड में कितने लोगों पर चलान हुए है, इसकी जानकारी मंत्री को अधिकारी नहीं दे पाए। इसकी वजह से समीक्षा बैठक के दौरान उनकी क्लास भी लगाई गई है।

मंत्री ने बताया कि 18 से 22 अक्टूबर तक गुजरात के गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो लगने जा रहा है। इसमें यूपीडा के डिफेंस कॉरिडोर का स्टॉल लगाया जाएगा। उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर में बन रहे डिफेंस आर्म्स के स्टॉल लगाए जाएंगे।