30 सेकेंड में 40 लाख की लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस का एनकाउंटर

Uncategorized

(www.arya-tv.com)अलीगढ़ में पांच दिन पहले ज्‍वेलरी शोरूम से हथियारों के बल पर 40 लाख का सोना लूटने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। सेक्‍टर-20 थाने की पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। दोनों से हुई फायरिंग में तीन बदमाशों को गोली लगने की खबर है।

पांच दिन पहले अलीगढ़ के बन्‍ना देवी थाना क्षेत्र में इन बदमाशों ने सारसौल चौराहे के नजदीक सुंदर ज्वेलर्स शोरूम से करीब 40 लाख रुपए का सोना और 40 हजार रुपए कैश लूट लिया था। इसमें 800 ग्राम की सोने की ज्‍वेलरी शामिल थी। बदमाश शोरूम पर ग्राहक बनकर आए थे। उनकी वेशभूषा सामान्‍य थी। बदमाशों को शोरूम में मौजूद एक शख्स ने हाथ साफ करने के लिए सैनेटाइजर दिया तो उन्‍होंने अपने हाथ सैनेटाइज भी किए। फिर तीनों बदमाशों ने कट्टा निकाल लिया और तकरीबन 40 लाख रुपये की ज्‍वेलरी और 40 हजार रुपये नकदी लूट ली। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा गया था।

इस सनसनीखेज वारदात से अलीगढ़ पुलिस की नींद उड़ गई थी। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस दिन-रात हाथ-पैर मार कर रही थी। बुधवार को आखिरकार इनका सुराग लगा। सेक्‍टर 20 थाना की पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उन्‍होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाशों को गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाश अलीगढ़ क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। उनके पास से लूटा गया माल बरामद कर लिया गया है।