डॉ. एमसी सक्सेना कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड से होगी पूछताछ:आठ घंटे की मिली रिमांड

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ की ठाकुरगंज थाना पुलिस आज (गुरुवार) डॉ. एमसी सक्सेना कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड लव शेखर सक्सेना को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। कोर्ट ने उसकी गुरुवार सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक (आठ घंटे की) पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की है। पुलिस इस दौरान संस्था से सबद्ध डॉ. आरआर सिन्हा मेमोरियल अस्पताल में बंधक बनाकर मजदूरों के इलाज के उद्देश्य और संस्था से जुड़े कई अहम सवालों के जवाब लेने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ बुधवार शाम को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी शिकंजा कसते हुए हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त करने के बाद अपना ताला लगा दिया।

सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी थी

डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा ने बताया कि डॉ. एमसी सक्सेना कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड डॉ. लव शेखर की पुलिस ने सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने आठ घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड मजूर कर ली गई है। उससे गुरुवार को घटना से जुड़े सवाल-जवाब किए जाएगें।

साथ ही जरूरत पड़ने पर साक्ष्य एकत्र करने के लिए सर्च अभियान भी चलाया जाएगा। ठाकुरगंज थाना पुलिस ने आठ फरवरी को डॉ. एमसी सक्सेना कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में मजदूरों को अवैध तरीके से बंधक बनाकर इलाज कराने के आरोप पर कार्रवाई की थी। साथ ही मौके से संस्था के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड डॉ. लव शेखर को गिरफ्तार किया था। विवेचक हिमाचल सिंह ने नौ फरवरी को कोर्ट में डॉ. लव शेखर की पुलिस कस्टडी रिमांड का प्रार्थना पत्र दिया था।

आरआर सिन्हा मेमोरियल में ताला लगा

दूसरी तरफ नर्सिंग होम एवं हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी एपी सिंह ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मजदूरों का अवैध तरीके से इलाज करने वाले अस्पताल आरआर सिन्हा मेमोरियल में ताला लगा दिया। स्वास्थ्य विभाग इसकी लाइसेंस पहले ही निरस्त कर चुका है। अस्पताल का अप्रैल 2021 के बाद से नवीनीकरण नहीं कराया गया था।

एमबीबीएस की मान्यता के लिए मजदूरों को  बनाया था बंधक
मेडिकल कॉलेज की मान्यता के मानक पूरा करने के लिए डॉ. एमसी सक्सेना कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में दिहाड़ी मजदूरों को बंधक बनाकर उन्हें मरीज के तौर पर भर्ती किया गया था। मंगलवार को एक मजदूर की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर इसका खुलासा किया था।

ठाकुरगंज पुलिस ने मजदूर अंशू की तहरीर पर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके एडमिनिस्ट्रेटिव हेड डॉ. लव शेखर को गिरफ्तार किया था। वहीं सीआरपीसी की धारा 91 के तहत कॉलेज प्रबंधन को मामले से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे।