सोनभद्र में बिहार तस्करी के शराब कनेक्शन का पुलिस ने किया भण्डाफोड़ , 6 शराब तस्कर गिरफ्तार

UP

(संजीव कुमार शुक्ला)

  • 6 शराब तस्कर गिरफ्तार किये गये,भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

(www.arya-tv.com)सोनभद्र पुलिस ने सूचना पर तस्करी के लिए बिहार जा रही शराब को पकड़ा। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया सोनभद्र जिले के शराब डिपो से सरकारी ठेकों पर यह शराब जानी थी। लेकिन, यह शराब सरकारी ठेकों पर ना भेज कर सीधे तस्करी करके बिहार भेजी जा रही थी। इससे ना केवल अंग्रेजी शराब की सरकारी दुकानों का बिक्री का टारगेट पूरा हो जाता था। बल्कि बिहार में शराबबंदी होने के चलते हैं, यह शराब ऊंचे दामों पर बिकती है।

सोनभद्र जिले की सरकारी अंग्रेजी शराब की तस्करी करके बिहार के छपरा ले जा रहे लोगों को सोनभद्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिले की अंग्रेजी शराब की सरकारी दुकानों/ठेकों पर बिक्री के लिए जा रही 2 पिकअप में भरी हुई थी पुलिस ने बरामद कर ली।

  • बिहार ले जाई जा रही थी शराब

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत काफी समय से यह सूचना प्राप्त हो रही थी कि सीमावर्ती बिहार राज्य में शराबबंदी के चलते यूपी के सोनभद्र से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने दोनों पिकअप में सवार 6 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी सोनू राय, बबलू कुमार, अजय पासवान, सचिन कुमार, राहुल जायसवाल और ध्यान चंद यादव के खिलाफ विंढमगज थाने पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है।