मोदी 29 दिसंबर को दिल्ली चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे:देश के पहले सेमी हाई-स्पीड ट्रेन कॉरिडोर के तीसरे फेज का उद्घाटन करेंगे

National

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। इस हफ्ते वे दो रैलियों में हिस्सा लेंगे। दूसरी रैली 3 जनवरी को होगी।

PM मोदी 29 दिसंबर को रिठाला में एक नई मेट्रो लाइन की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वे देश के पहले सेमी हाई-स्पीड ट्रेन कॉरिडोर के तीसरे फेज का भी उद्घाटन करेंगे।

इस प्रोजेक्ट को दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट भी कहते हैं। इसके बाद PM मोदी रोहिणी के जापानी पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे।

पार्टी की दिल्ली इकाई ने इसके लिए मंडल अध्यक्षों से कम से कम 2 बस भरकर लोगों को लाने के लिए कहा है। वहीं, 3 जनवरी के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करन वाले हैं।

इसमें दिल्ली से सहारनपुर के लिए नया हाईवे भी शामिल है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री दिल्ली की महिलाओं के लिए कुछ अहम घोषणाएं कर सकते हैं।

दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा ने 26 दिसंबर को केजरीवाल के फिरोजशाह रोड स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया था।

नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे

मोदी 29 दिसंबर को दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल के तीसरे चरण का उद्घाटन करेंगे। वे गाजियाबाद के साहिबाबाद से आनंद विहार स्टेशन के लिए नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई और दूसरे चरण में मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन चल रही है। दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल के प्रोजेक्ट के जून, 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।

अभी एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली और मेरठ के बीच के सफर में करीब डेढ़ का समय लगता है। वहीं, रैपिड ट्रेन की स्पीड करीब 180 kmph होती है। जिससे इस प्रोजेक्ट के पूरे होने पर यह सफर करीब 55 मिनट में पूरा हो सकेगा।

इस 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर की अनुमानित लागत 30,274 करोड़ रुपए है।