जी-7 में कश्मीर मुद्दे पर बोले पीएम मोदी- हम किसी तीसरे को कष्ट नहीं देना चाहते हैं

नया इतिहास बनाएंगे मोदी और ट्रंप, भारत में आएंगी 50 हजार नई नौकरियां

# ## International

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच नई दोस्ती की शुरुआत हुई है। पीएम ने कहा कि ट्रंप भारत के अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने नया नारा दिया कि अमेरिका में अबकी बार ट्रंप सरकार।

वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने मोदी की तुलना एलविस प्रेस्ली से किया। इसके बाद उन्हें फादर आफ इंडिया बता दिया। इस दोस्ती से भारत को बड़ा फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

भारत अमेरिका के बीच जल्द व्यापारिक समझौते होंगे। 50 हजार नई नौकरियां मिलेंगी। इसको लेकर पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की द्विपक्षीय वार्ता हुई है। अमेरिका से 60 बिलियन डॉलर की डील होगी।

ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी आतंकवाद से निपट लेंगे। वहीं मोदी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई करे। ट्रंप ने कहा कि मोदी और इमरान हर विवाद को सुलझा लेंगे। आपको बता दें कि 22 सितंबर को हाउडी मोदी कार्यक्रम और उसके बाद 24 सितंबर को न्यूयार्क में ​दोनों नेताओं ने मुलाकात की थी।